चित्तौड़गढ़. बस्सी इलाके में खेत में कीटनाशक के दुष्प्रभाव के चलते एक युवक की मौत हो गई. परिवार के लोग उसे जिला चिकित्सालय ले आए. यहां उसे गहन चिकित्सा इकाई में इलाज के लिए भर्ती किया गया. यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वह महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ में स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र था. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
सहायक पुलिस उपरीक्षक रईस मोहम्मद ने बताया कि सोनगर निवासी जगदीश धाकड़ ने रिपोर्ट दी थी, जिसमें बताया गया था कि उसका 18 वर्षीय भाई सत्यनारायण पुत्र मदनलाल धाकड़ सोमवार शाम अपने खेत पर फसल में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था. इस दौरान कीटनाशक के दुष्प्रभाव से वह अचानक अचेत हो गया और खेत में ही गिर पड़ा. अचानक इस घटनाक्रम से परिवार के लोग घबरा गए और तत्काल ही उसे लेकर बस्सी उप जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर मानते हुए उसे चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया.
पढ़ें: किशोरी ने खांसी की दवा समझकर पी लिया कीटनाशक....अलवर में इलाज के दौरान मौत
यहां गहन चिकित्सा इकाई में देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर आज सुबह पुलिस अस्पताल पहुंची. भाई जगदीश की रिपोर्ट पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया. परिजनों ने बताया कि मृतक ने महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में स्नातक प्रथम वर्ष में एडमिशन लिया था.