चित्तौड़गढ़. जिले के शंभूपुरा थाना क्षेत्र में निजी फाइनेंस कंपनियों के कर्मचारियों की ओर से लगातार प्रताड़ित किए जाने के कारण एक युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़: मेनाल के जंगलों में मिला शव, पुलिस मान रही संदिग्ध मौत
जानकारी के अनुसार जिले की शंभूपुरा क्षेत्र में होटल का व्यवसाय करने वाला युवक विशाल अग्रवाल को निजी फाइनेंस कंपनियों के प्रतिनिधियों की ओर से वसूली को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था. प्रताड़ना से परेशान होकर युवक ने बुधवार को अपने घर में फांसी का फंदा लगाकार आत्महत्या कर ली.
घटना की सूचना मिलने पर शंभूपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को जिला राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, पुलिस ने परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को मृतक के जेब से सुसाइड नोट भी मिला है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि विशाल ने दो निजी फाइनेंस कंपनी से पर्सनल लोन ले रखा था और कंपनी के प्रतिनिधियों की ओर से उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. परिजनों ने बताया कि बुधवार सुबह भी कंपनी के प्रतिनिधियों ने घर पर आकर विशाल को धमकाया था. इस पर विशाल ने उन्हें कहा था कि जल्दी ही वह बैंक कि किश्त चुका देगा, लेकिन कंपनी के प्रतिनिधियों ने उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया. इसी से परेशान होकर युवक ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर ली.