चित्तौड़गढ़. बेगूं थाना क्षेत्र में एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक टेंट व्यवसाई था. बताया जाता है कि व्यवसाय को बढ़ाने के उसने लोगों से कर्ज ले रखा था. प्रारंभिक तौर पर कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस उसके मौत के कारणों की तलाश में जुटी है.
स्थानीय लोगों को जंगल में एक युवक की लाश और पास ही में एक बाइक दिखाई दी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक झाबरमल यादव, थाना प्रभारी भगवान लाल मेघवाल आदि मौके पर पहुंचे. मृतक की शिनाख्त रामपुरिया गांव के रहने वाले 35 वर्षीय बाबूलाल पुत्र उदयलाल धाकड़ के रूप में की गई. पता चला है कि 9 जून को वह एक देवरे पर धोक लगाने के लिए बाइक लेकर गया था. उसके बाद घर नहीं लौटा. अगले दिन उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दी गई.
पढ़ेंः Barmer Suicide Case : युवक-युवती ने की आत्महत्या, सामने आई ये हकीकत
थाना प्रभारी मेघवाल ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि मृतक टेंट का कारोबार करता था और अपने धंधे को बढ़ाने के लिहाज से उस पर कर्ज हो गया जिसे लेकर वह कुछ समय से डिप्रेशन में था. संभवत कर्ज से परेशान होकर ही उसने आत्महत्या का कदम उठाया. पुलिस ने मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई. उसके माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है और परिवार में तीन भाइयों में से एक था. बताया जाता है कि पंचायत राज चुनाव के दौरान उसने सरपंच का चुनाव भी लड़ा था.