ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: 14 साल से सेना भर्ती का इंतजार, युवाओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Jan 7, 2021, 8:28 PM IST

चित्तौड़गढ़ में सेना भर्ती आयोजित करने को लेकर जिले के युवाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया. युवाओं का कहाना है कि पिछले 14 वर्ष से चित्तौड़गढ़ में सेना भर्ती का आयोजन नहीं हुआ है. युवाओं ने बताया कि इस संबंध में सांसद से लेकर मुख्यमंत्री तक को अवगत कराया गया है.

Army recruitment in Chittorgarh, Chittorgarh News
युवाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया

चित्तौड़गढ़. जिले के युवाओं ने आगामी सेना भर्ती की रैली चित्तौड़गढ़ में आयोजित करवाने की मांग की है. इस संबंध में गुरुवार को जिले के कई युवा जिला मुख्यालय पर जुटे और जिला कलेक्टर केके शर्मा को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में आगामी सेना भर्ती रैली चित्तौड़गढ़ में कराने की मांग की गई है. युवाओं का कहना है कि पिछले 14 वर्ष से चित्तौड़गढ़ में सेना की भर्ती रैली नहीं हुई है.

युवाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया

बता दें चित्तौड़गढ़ में सैनिक स्कूल भी है. यहां पढ़ने वालों के अलावा जिले से भी कई लोग सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करते आए हैं. जिले के सेना में भर्ती होने वाले इच्छुक युवाओं ने आगामी सेना भर्ती की रैली को चित्तौड़गढ़ में आयोजित करवाने की मांग की. चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय के अलावा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से भी युवा एकत्रित होकर शहर में आये थे.

चित्तौड़गढ़ में अंतिम बार वर्ष 2006 में सेना भर्ती की रैली आयोजित हुई थी. उसके बाद से लेकर अभी तक चित्तौड़गढ़ के युवाओं को कोटा सहित राज्य के अन्य जिलों में होने वाली सेना भर्ती रैली में जाना पड़ता है. जबकि चित्तौड़गढ़ को छोड़ कर अन्य सभी जगहों पर जुलाई 2020 में फार्म भरे जा चुके हैं. जबकी चित्तौड़गढ़ में अभी तक भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू नहीं की गई है.

पढ़ें- बारिश ने बढ़ाई चित्तौड़गढ़ जिले में सर्दी, छाया घना कोहरा

निश्चित समय पर भर्ती नहीं होने के कारण यहां के युवाओं को कोटा जाना पड़ेगा. जिससे स्थानीयता का लाभ यहां के युवाओं को नहीं मिल पाएगा. उन्होंने बताया कि इस बारे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, और सांसद सीपी जोशी को भी अवगत कराया गया है.

चित्तौड़गढ़. जिले के युवाओं ने आगामी सेना भर्ती की रैली चित्तौड़गढ़ में आयोजित करवाने की मांग की है. इस संबंध में गुरुवार को जिले के कई युवा जिला मुख्यालय पर जुटे और जिला कलेक्टर केके शर्मा को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में आगामी सेना भर्ती रैली चित्तौड़गढ़ में कराने की मांग की गई है. युवाओं का कहना है कि पिछले 14 वर्ष से चित्तौड़गढ़ में सेना की भर्ती रैली नहीं हुई है.

युवाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया

बता दें चित्तौड़गढ़ में सैनिक स्कूल भी है. यहां पढ़ने वालों के अलावा जिले से भी कई लोग सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करते आए हैं. जिले के सेना में भर्ती होने वाले इच्छुक युवाओं ने आगामी सेना भर्ती की रैली को चित्तौड़गढ़ में आयोजित करवाने की मांग की. चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय के अलावा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से भी युवा एकत्रित होकर शहर में आये थे.

चित्तौड़गढ़ में अंतिम बार वर्ष 2006 में सेना भर्ती की रैली आयोजित हुई थी. उसके बाद से लेकर अभी तक चित्तौड़गढ़ के युवाओं को कोटा सहित राज्य के अन्य जिलों में होने वाली सेना भर्ती रैली में जाना पड़ता है. जबकि चित्तौड़गढ़ को छोड़ कर अन्य सभी जगहों पर जुलाई 2020 में फार्म भरे जा चुके हैं. जबकी चित्तौड़गढ़ में अभी तक भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू नहीं की गई है.

पढ़ें- बारिश ने बढ़ाई चित्तौड़गढ़ जिले में सर्दी, छाया घना कोहरा

निश्चित समय पर भर्ती नहीं होने के कारण यहां के युवाओं को कोटा जाना पड़ेगा. जिससे स्थानीयता का लाभ यहां के युवाओं को नहीं मिल पाएगा. उन्होंने बताया कि इस बारे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, और सांसद सीपी जोशी को भी अवगत कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.