चित्तौड़गढ़. जी-20 में छीपों का आकोला के रहने वाले एक युवक ने दाबू प्रिंट का लाइव प्रदर्शन कर चित्तौड़गढ़ का मान बढ़ाया. इस प्रिंट के प्रति के विदेशी राजनेताओं ने खासी रुचि दिखायी. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसके कायल दिखे. देशभर में एकमात्र चित्तौड़गढ़ जिले के छीपों का आकोला में दाबू प्रिंट का काम होता है. यहां की रंगाई छपाई के बाद तैयार वस्त्रों का एक अलग ही महत्व देखने को मिलता है. हाल ही में राजधानी दिल्ली में आयोजित जी-20 समिट में आकोला निवासी योगेश छीपा ने भाग लिया और दाबू प्रिंट की रंगाई छपाई के बारे में विश्व भर के सभी राष्ट्राध्यक्षों व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी.
योगेश इससे पहले इस दाबू प्रिंट की रंगाई व छपाई से तैयार वस्त्रों को उदयपुर, जयपुर व जी-20 कनेक्टिंग 2022 के कार्यक्रम में बखूबी प्रदर्शित कर चुके हैं. वहीं, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल डिपार्टमेंट दिल्ली के अंतर्गत आकोला की आर्टिजन महिलाओं को रंगाई छपाई की दाबू प्रिंट का प्रशिक्षण दिया था.
इसे भी पढ़ें - नटराजन की दुर्लभ मूर्ति फिर आएगी चित्तौड़गढ़, 1998 में हो गई थी चोरी
क्षेत्र के लोगों को मिल रहा रोजगार - दाबू प्रिंट से तैयार यहां के फेटिया अर्थात सूती कपड़े से बना लट्ठा बहुत प्रसिद्ध है. इससे लहंगा बनता हैं. इसके अलावा बंधेज की चुनरी, बेड शीट, टेबल कवर, कम्बल, जाजम, शर्ट, कुर्ता सहित कई तरह के वस्त्र तैयार किए जाते हैं. इसे तैयार करने में सात दिन का समय लगता है.
इसे भी पढ़ें - अज्ञात भक्त ने कालिका माता मंदिर में धारण कराई 15 किलो चांदी की पिछवाई