ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : पूजी गई चरण पादुका और गदा, कारसेवकों का किया गया सम्मान

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आज भूमि पूजन किया गया. जबकि चित्तौड़गढ़ जिले में सुबह से ही मंदिरों में धार्मिक आयोजन शुरू हो गए थे. जिला मुख्यालय स्थित हजारेश्वर महादेव मंदिर में जहां भगवान की चरण पादुका एवं गदा का पूजन किया गया तो वहीं विधायक के आवास पर कारसेवकों का सम्मान किया गया.

author img

By

Published : Aug 5, 2020, 3:48 PM IST

Charan Paduka and Mace
पूजी गई चरण पादुका और गदा

चित्तौड़गढ़. अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व ही चितौड़गढ़ जिले में बुधवार सुबह से विभिन्न आयोजनों का दौर शुरू हो गया था. एक तरफ अयोध्या में पूजन चल रहा था तो दूसरी ओर चितौड़गढ़ के मंदिरों में धार्मिक आयोजन किए जा रहे थे. जिला मुख्यालय स्थित हजारेश्वर महादेव मंदिर में भगवान की चरण पादुका एवं गदा का पूजन किया गया तो वहीं विधायक के आवास पर कारसेवकों का सम्मान किया गया.

पूजी गई चरण पादुका और गदा

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की खुशी में जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी खुशी का माहौल रहा. बुधवार को हजारेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की गई. महंत चंद्रभारती महाराज की मौजूदगी में पंडितों ने भगवान की चरण पादुका और गदा का पूजन किया. जय श्रीराम के घोष के बीच महंत और सांसद सीपी जोशी ने पूजा की. इस दौरान कुछ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : मोदी के हनुमान बने रहना चाहते हैं श्रवण साह

सांसद सीपी जोशी ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताया है. कहा कि राम भक्तों के लिए यह दिन यादगार रहेगा. महंत चंद्रभारती ने बताया कि चरण पादुका को अयोध्या भेजा जाएगा. गदा पर चांदी का वर्क करवा कर गांधीनगर स्थित मंदिर में रखा जाएगा. इस कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा और श्रवण सिंह राव, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, नगर अध्यक्ष गौरव त्यागी, प्रवक्ता राजन माली, बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मुकेश नाहटा, पंडित श्रवण सामवेद आदि मौजूद थे. इस दौरान आतिशबाजी भी की गई.

Kar sevaks were honored
कारसेवकों का किया गया सम्मान

जिला मुख्यालय के पास 32 कार सेवकों का भाजपा नगर मंडल की ओर से स्थानीय विधायक चंद्रभानसिंह आक्या के निवास पर शॉल ओढ़ा कर सम्मान किया गया. इस अवसर पर स्थानीय विधायक चंद्रभानसिंह ने कहा कि आज 500 वर्ष का सपना पूरा होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम मंदिर के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर इस कार्य की शुरुआत करेंगे.

चित्तौड़गढ़. अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व ही चितौड़गढ़ जिले में बुधवार सुबह से विभिन्न आयोजनों का दौर शुरू हो गया था. एक तरफ अयोध्या में पूजन चल रहा था तो दूसरी ओर चितौड़गढ़ के मंदिरों में धार्मिक आयोजन किए जा रहे थे. जिला मुख्यालय स्थित हजारेश्वर महादेव मंदिर में भगवान की चरण पादुका एवं गदा का पूजन किया गया तो वहीं विधायक के आवास पर कारसेवकों का सम्मान किया गया.

पूजी गई चरण पादुका और गदा

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की खुशी में जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी खुशी का माहौल रहा. बुधवार को हजारेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की गई. महंत चंद्रभारती महाराज की मौजूदगी में पंडितों ने भगवान की चरण पादुका और गदा का पूजन किया. जय श्रीराम के घोष के बीच महंत और सांसद सीपी जोशी ने पूजा की. इस दौरान कुछ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : मोदी के हनुमान बने रहना चाहते हैं श्रवण साह

सांसद सीपी जोशी ने आज के दिन को ऐतिहासिक बताया है. कहा कि राम भक्तों के लिए यह दिन यादगार रहेगा. महंत चंद्रभारती ने बताया कि चरण पादुका को अयोध्या भेजा जाएगा. गदा पर चांदी का वर्क करवा कर गांधीनगर स्थित मंदिर में रखा जाएगा. इस कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रघु शर्मा और श्रवण सिंह राव, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, नगर अध्यक्ष गौरव त्यागी, प्रवक्ता राजन माली, बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मुकेश नाहटा, पंडित श्रवण सामवेद आदि मौजूद थे. इस दौरान आतिशबाजी भी की गई.

Kar sevaks were honored
कारसेवकों का किया गया सम्मान

जिला मुख्यालय के पास 32 कार सेवकों का भाजपा नगर मंडल की ओर से स्थानीय विधायक चंद्रभानसिंह आक्या के निवास पर शॉल ओढ़ा कर सम्मान किया गया. इस अवसर पर स्थानीय विधायक चंद्रभानसिंह ने कहा कि आज 500 वर्ष का सपना पूरा होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीराम मंदिर के निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर इस कार्य की शुरुआत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.