चित्तौड़गढ़. जिले के शंभूपुरा थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान की छत से गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गई. घटना के बाद तत्काल उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान जख्मी श्रमिक ने दम तोड़ दिया. वहीं, मृतक श्रमिक के बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मामले में शंभूपुरा थाना प्रभारी अध्यात्मा गौतम ने बताया कि घटना नीम का अमराणा गांव की है.
यहां कुकाराम डांगी के मकान का निर्माण कार्य चल रहा है,. जहां निंबाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र निवासी 60 वर्षीय नंद सिंह पुत्र देवी सिंह मजदूरी कर रहे थे. वहीं, रविवार को अचानक काम के दौरान नंद सिंह का पैर फिसल गया और वो सीधे छत से नीचे आ गिरे. इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. इसके बाद मकान मालिक सहित अन्य ग्रामीण जख्मी श्रमिक को तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान श्रमिक की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें - धौलपुर में 2 सगे भाईयों में पैसे को लेकर मारपीट, एक गंभीर रूप से घायल
इसे भी पढ़ें - Fraud in Jhalawar : जादू-टोना कर पैसा दोगुना करने के नाम पर 2.50 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार
सब इंस्पेक्टर शीतल गुर्जर और सहायक पुलिस उपनिरीक्षक रघुवीर सिंह राणावत भी घटना की सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे और मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. प्रथम दृष्टया पेट में गहरी चोट लगने से मौत होने की बात कही जा रही है.