चित्तौड़गढ़. बड़ी सादड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को एक महिला ने 3 बच्चों को जन्म (woman gave birth to triplets in Chittorgarh) दिया. तीनों ही बालिकाएं हैं. सुबह 6:15 व 6:21 और 6:27 बजे प्रतापगढ़ निवासी उदकी ने 3 बच्चियों को जन्म दिया.
नर्सिंग ऑफिसर प्रकाश चंद्र निनामा ने बताया कि डॉ मनोज मीणा के नेतृत्व में 3 बच्चियों की सफल डिलीवरी करवाई गई. 4 दिन पूर्व उदकी अपने पति के साथ बड़ी सादड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आई थी. जहां पर डॉक्टरों ने जांच कर छुट्टी दे दी थी. बुधवार सुबह प्रसव पीड़ा होने पर उदकी अपने पति व माता-पिता के साथ बड़ी सादड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आई. जहां डॉ मनोज मीणा के नेतृत्व में तीनों बच्चियों की नॉर्मल डिलीवरी करवाई. तीनों बच्चियों को पाकर परिवार में खुशी का माहौल है. तीनों ही नवजात पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं. फिलहाल तीनों ही नवजात को डॉक्टरों के ऑब्जर्वेशन में रखा गया है.
पढ़ें: अजूबा ! राजस्थान के करौली में महिला ने दिया पांच बच्चों को जन्म...दो स्वस्थ, तीन की हुई मौत