चित्तौड़गढ़. शहर के सदर थाना क्षेत्र में रविवार तड़के एक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए. घालयों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. सभी लोग खाटूश्याम जी के दर्शन कर लौट रहे थे और कृषि विज्ञान केंद्र के पास दुर्घटना का शिकार हो गए. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, गंभीर हालत में एक को उदयपुर रेफर किया गया है.
झपकी लगी और ट्रॉले से जा भिड़ी कार : हेड कांस्टेबल शंकरलाल ने बताया कि रायपुरिया झाबुआ, मध्य प्रदेश से भागवता (56) पत्नी हीरालाल सोलंकी अपने बेटे अभिषेक (27) और बेटी गीतांजलि (30) पत्नी राजेंद्र सिंह और 4 वर्षीय पौत्री के साथ 25 मई को कार से खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए गई थी. दर्शन से लौटते समय रविवार तड़के चित्तौड़गढ़ में कृषि विज्ञान केंद्र के पास ड्राइवर बामनिया मध्य प्रदेश निवासी विकास (21) पुत्र राकेश सिनम को अचानक झपकी लग गई और कार आगे चल रहे ट्रॉले में जा घुसी.
पढ़ें. चित्तौड़गढ़ में भीषण सड़क हादसा, कार अज्ञात वाहन में घुसी, दंपति की मौत
बेटी की मौत, बेटा गंभीर : सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने गीतांजलि को मृत घोषित कर दिया. जबकि बाकि लोग घायल हो गए. डॉक्टरों ने हालत गंभीर के चलते अभिषेक को उदयपुर रेफर कर दिया है. हेड कांस्टेबल शंकरलाल हॉस्पिटल पहुंचे और परिजनों से रिपोर्ट ली है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर मृतका का शव परिजनों को सौंप दिया है. हेड कांस्टेबल शंकरलाल ने बताया कि ट्रॉला अचानक से रूक गया था, इस कारण पीछे चल रही कार उससे जा भिड़ी. मामले की जांच की जा रही है.