चित्तौड़गढ़. भदेसर इलाके में कुछ दिनों पहले तांत्रिक मामा और भांजे के बीच झगड़ा हुआ था. इस घटना में महिला जख्मी हुई थी. महिला ने गुरुवार को मामा ससुर पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए भदेसर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.
थाना प्रभारी शंकरलाल राव ने बताया कि महिला ने अपने मामा ससुर के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दी है. पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि लंबे समय से मामा ससुर की उस पर नजर खराब थी. वह उसके अकेलेपन का फायदा उठाता रहा. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया गया. पीड़िता ने पहले मेडिकल करवाने से इनकार कर दिया था, लेकिन बाद में वह तैयार हो गई. अनुसंधान के तहत मौका मुआयना भी कर लिया गया है. मामले की जांच चल रही है.
पढ़ें. Rape In Jaipur: पति के परिचित ने घर में घुसकर महिला से किया रेप
तंत्र मंत्र को लेकर हुआ था झगड़ा : पीड़िता की ओर से दी गई रिपोर्ट के अनुसार वे लोग कोटा के रहने वाले हैं. उसके मामा ससुर ने कन्नौज के पास एक गांव में उन्हें बुला लिया था. मामा ससुर कथित तौर पर तांत्रिक का काम करता है. 10 जनवरी की रात पूजा पाठ को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ था. महिला ने बताया कि मामा ससुर की पहले से ही उस पर गंदी नजर थी. वो हमेशा मौके की तलाश में रहता था.
महिला ने बताया कि पति को बकरियां चराने भेज देता और उसके अकेलेपन का फायदा उठाता. 10 जनवरी को मामा-भांजे के बीच झगड़ा हुआ. इस दौरान ग्रामीणों ने मामा ससुर की धुनाई कर डाली. घटना में पीड़िता भी जख्मी हो गई. उसे हॉस्पिटल लाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.