चित्तौड़गढ़. जिले के रावतभाटा कस्बे में बुधवार को एक मकान से युवक का शव बरामद हुआ. घटना की सूचना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं, पुलिस की ओर से बताया गया कि शव करीब दो से तीन दिन पुराना था और बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इसके बाद पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया.
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस की सूचना : सहायक पुलिस उपनिरीक्षक निहाल सिंह ने बताया कि बुधवार दोपहर बाद चेतक मार्केट से इस संबंध में सूचना मिली थी. मस्जिद के सामने एक मकान से बदबू आने के बारे में बताया गया था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां मकान में शव पड़ा था. ऐसे में नगर पालिका के कर्मचारियों की टीम को बुलाया गया और जेसीबी की मदद से शव को नीचे लाया गया.
इसे भी पढ़ें - हत्या के बाद पति का शव काटकर नाले में फेंकने के मामले में पत्नी सहित सभी आरोपी 5 दिन के पुलिस रिमांड पर
पत्नी बच्चों के साथ गई थी पीहर : आसपास के लोगों से पुलिस पूछताछ में मृतक की शिनाख्त विनोद चेडवाल पुत्र हजारीलाल के रूप में हुई है. लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक अपने घर पर अकेला था. उसकी पत्नी सुमन अपने दो बच्चों के साथ अपने मायके गई थी. मृतक शराब के नशे का आदी था. फिलहाल उसकी मौत के क्या कारण थे. इसका खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. ऐसे में जांच के बाद ही मौत की असल वजह साफ हो सकेगी.