चित्तौड़गढ़. गुरुवार को दोपहर बाद अचानक मौसम बदलने लगा और देखते ही देखते तेज हवा चलने लगी. इससे कई स्थानों पर टीन-टप्पर उठ गए. इसके साथ ही काले बादल छा गए. मेघ गर्जना के साथ बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया, जो देखते ही देखते तेज बारिश में तब्दील हो गया. सड़कों पर पानी बह निकला और वाहन भी हेड लाइट के जरिए आगे बढ़ते दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें- मां का प्रेमी 2 नाबालिगों के साथ 6 साल से कर रहा था दुष्कर्म, कुछ यूं हुआ खुलासा...
गर्मी से राहत, मौसम सुहाना
अभी नौतपा का दौर चल रहा है और पिछले 2 दिन से भयंकर गर्मी से लोग त्रस्त हैं. खासकर उमस के चलते एक जगह खड़ा होना भी मुश्किल है. इस बीच जैसे ही तेज हवाओं ने जोर पकड़ा, शहर की बिजली आपूर्ति गुल हो गई. कुल मिलाकर बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई और मौसम सुहाना हो गया.