चित्तौड़गढ़. नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता ने बताया कि नगर परिषद चित्तौड़गढ़ की ओर से खेल जगत में प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चन्देरिया में बने स्व. हरिराम वालीबॉल स्टेडियम मे नगर परिषद की ओर से जीर्णोद्वार करवाया जा रहा है. इसका बुधवार को सभापति संदीप शर्मा ने अवलोकन कर कार्य की प्रगति की समीक्षा की.
इस वालीबॉल स्टेडियम को अन्तरराष्ट्रीय वॉलीबाल प्रतियोगिता जैसे आयोजन हो सके, ऐसा तैयार करवाया जा रहा है. इसमें नगर परिषद की और से 20 लाख रुपए के कार्य करवाये गये हैं तथा अब कार्य अंतिम चरण में हैं. नगर परिषद की ओर से स्टेडियम में वालीबॉल कोर्ट, वॉलीबाल नेट, ग्राउण्ड के दोनों तरफ इलैक्ट्रिक पोल, स्टेडियम से पानी की निकासी के नाली निर्माण तथा स्टेडियम की सुरक्षा हेतु स्टेडियम की दीवार के ऊपर लोहे की जालिया आदि कार्य करवाये गये हैं.
पढ़ें - अजमेर: इंडोर स्टेडियम में शिफ्ट किए गए अशोक के 17 पेड़
उल्लेखनीय है कि लगभग 20 वर्ष पूर्व तत्कालीन चेयरमैन आनन्द कंवर सांदू की अनुशंसा पर इस स्टेडियम का निर्माण करवाया गया था. इसके 20 वर्ष बाद इस स्टेडियम का जीर्णोद्धार हो रहा है एवं साथ ही विगत 21 जनवरी 2021 को आयोजित बोर्ड बैठक में भी नगर परिषद प्रशासन की ओर से इस स्टेडियम को खेलकूद गतिविधियों के अलावा अन्य सभी उपयोग को प्रतिबंधित किया गया है.
निरीक्षण के दौरान उपसभापति कैलाश पंवार, पार्षद विजय चौधरी, सुशील जटिया, संजय रेगर, अधिषाषी अभियन्ता महेन्द्र प्रकाश व्यास, सहायक अभियन्ता मुनीर अली, कनिष्ठ अभियन्ता नरेन्द्रसिंह, अनिल शर्मा, राजेशसिंह सहित खेल प्रेमी उपस्थित थे.