चित्तौड़गढ़. चंदेरिया थाना क्षेत्र के घोसुंडा चौकी के एएसआई श्यामलाल सुखवाल सोमवार को गाडरियावास गांव में भैंस की बछड़ी चोरी के मामले में जांच करने गए थे. यहां ग्रामीणों ने और परिवादी के परिवार ने मिलकर एएसआई को एक पेड़ से बांधकर बंधक बना लिया था. इस परिवार की भैंस की बछड़ी चोरी हुई थी, उसी परिवार की एक महिला ने एएसआई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
एएसआई को पेड़ से बांधने और महिला के दुष्कर्म का आरोप लगाने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. पेड़ से बंधे एएसआई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. चंदेरिया थानाधिकारी अनिल जोशी को खबर लगते ही गाडरियावास पहुंच कर श्यामलाल को छुड़वाया. सोमवार को महिला अपने परिजनों के साथ चंदेरिया थाना पहुंची और एएसआई श्यामलाल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया.
यह भी पढ़ें: खाकी फिर शर्मसार: बछड़ी चोरी की जांच करने गए ASI पर दुष्कर्म का आरोप, ग्रामीणों ने बंधक बनाया
वहीं, एएसआई ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, बंधक बनाने और मारपीट का आरोप लगाते हुए महिला व उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर इस मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक शाहना खानम को सौंपी है. मामले की जांच कर रही पुलिस उपाधीक्षक ने आरोप लगाने वाली महिला और एएसआई श्यामलाल का मेडिकल करवाया. इस मामले में जांच प्रभावित न हो, इसके लिए सोमवार रात को ही एएसआई श्यामलाल को लाइन हाजिर कर दिया गया था.