चित्तौड़गढ़. शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने चुनावी व्यस्तता के बीच वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनकी निशानदेही से चोरी के कुल 12 वाहन भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार बदमाशों से वाहन चोरी के संबंध में पूछताछ की जा रही है. इस गिरोह में और भी लोगों के शामिल होने और अन्य वाहन बरामद होने की संभावना है.
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशन में वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों और अन्य अपराधों का खुलासा करने के लिए एक टीम गठित की गई थी. टीम ने मुखबिर से सूचना लेकर तकनीकी रुप से अनुसंधान किया.
जिले के विभिन्न थाना इलाकों में बाइक चोरी की वारदातों में संलिप्त आरोपियों को नामजद कर तलाश शुरू की. इसी दौरान उक्त कार्य में लगी हुई पुलिस टीम ने सूचना पर 12 दोपहिया वाहन के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चित्तौड़गढ़ शहर से 5 बाइक, निम्बाहेडा कोतवाली क्षेत्र से 04 बाइक, बड़ीसादड़ी से 01 बाइक, शम्भूपूरा से 01 बाइक और नया गांव नीमच से 01 बाइक चोरी की है. अन्य वाहन चोरी के बारे में पूछताछ की जा रही है. उक्त आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में भी बाइक चोरी संबंधित मामले में चालान हो चुके है.
पढे़ं- नागौर: फल के गोदाम में भीषण आग, तीन बाइक जलकर राख...लाखों का नुकसान
मामले में पुलिस ने शम्भूपूरा थाना क्षेत्र के सावा निवासी पप्पू, रमेश और रामजी को गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि विभिन्न जगहों पर मौका देखकर मास्टर चाबी से लॉक तोड़कर बाइक की चोरी करते थे. पूछताछ पर शौक पूरा करने के लिए और पैसा कमाने के उद्देश्य से चोरी की वारदात करना बताया.