ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रोले ने मचाई तबाही: 6 वाहन कुचले, 12 लोग हुए घायल, एक की मौत - a dozen injured after hit by truck

चित्तौड़गढ़ के रातवभाटा के बिजी चेतक मार्केट में एक अनियंत्रित ट्रोले ने कोहराम मचा दिया. ट्रोले ने आधा दर्जन वाहनों को कुचल (Uncontrolled truck crushed vehicles in Chittorgarh) दिया. हादसे में करीब 12 लोग घायल हो गए. हादसे में एक जने की मौत हो गई. लोगों ने ट्रोले का पीछाकर चालक को पकड़ लिया और धुनाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया.

Uncontrolled truck hit dozen people in Chittorgarh, one died, vehicles also crushed in the accident
अनियंत्रित ट्रोले ने मचाई तबाही: 6 वाहन कुचले, एक युवक की मौत, एक दर्जन लोग हुए घायल
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 9:50 PM IST

Updated : Dec 10, 2022, 12:34 AM IST

चित्तौड़गढ़. रावतभाटा के व्यस्ततम इलाके चेतक मार्केट में शुक्रवार शाम को एक अनियंत्रित ट्रोले ने आधा दर्जन वाहनों को कुचल (Uncontrolled truck hit dozen people in Chittorgarh) दिया. अचानक हुए हादसे के बाद बाजार में हड़कंप मच गया. लोग घायलों को लेकर अस्पताल दौड़ पड़े. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक महिला समेत करीब 12 लोग घायल हैं जिनका उपचार किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार राजस्थान परमाणु बिजलीघर की ओर से ट्रोला एक पोकलेन मशीन लेकर आ रहा था. फेस टू चौराहे से ही चालक तेज रफ्तार से ट्रोले को चला रहा था. चेतक मार्केट घाटी पर उसने एक बोलेरो समेत आधा दर्जन वाहनों और एक दर्जन लोगों को चपेट में ले लिया. एक-एक करके चपेट में ले रहा ट्रॉला नियाज होटल के सामने ट्रांसफार्मर के समीप पलट गया. ट्रोले के नीचे एक कार दब गई. ट्रोला पलटते ही केबिन अलग हो गया. चालक यहीं नहीं रुका, केबिन को लेकर रवाना हो गया. पुराने आरएपीपी बस स्टैंड के समीप उसने तीन बाइकों को टक्कर मारी. इस दौरान लोग भी उसके पीछे दौड़े और कोटा बेरियल पर उसे पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया.

पढ़ें: Road Accident in Jodhpur : अनियंत्रित कार झोपड़ी में घुसी, बाल-बाल बचे मजदूर...पुलिस पर लोगों ने उठाए सवाल

ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल जाटव समेत पूरा चिकित्सा स्टाफ अस्पताल बुला लिया गया. उपचार के दौरान एक घायल गोवर्धन सिंह की मौत हो गई. अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है. उधर हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत आपूर्ति बंद करवाई और जेसीबी और क्रेन की सहायता से पलटे ट्रोले को सीधा करवाया. ट्रोले के नीचे फंसी कार को भी बाहर निकला गया. गनीमत यह रही कि कार में कोई सवार नहीं था.

पढ़ें: Road Accident in Tonk: अनियंत्रित कार ट्रक में घुसी, 4 की मौत...2 घायल

अस्पताल में रहा अफरा-तफरी का माहौल: हादसे के बाद उप जिला अस्पताल रावतभाटा में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पालिकाध्यक्ष दीपिका तिल्लानी, पूर्व पालिका अध्यक्ष धर्मेंद्र तिल्लानी, पार्षद कयूम खान, सुरेश रोहलन, इमरान खान, अनिल बलसॉरी, मन्नू खां, संदीप लॉट, संतोष रोहलन, फखरुद्दीन अंसारी, भंवर सिंह, समेत पार्षद और कई जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और घायलों की सार संभाल में जुटे गए.

पढ़ें: Bharatpur Road Accident : एक्सल टूटने से अनियंत्रित हुई कैंट्रा, चपेट में आने से दो महिला व एक बच्चे की मौत...एक अन्य बच्चा जख्मी

दिव्यांग युवक ने दिखाई हिम्मत: बाजार निवासी दिव्यांग युवक नरेश अरोड़ा हादसे के वक्त मौके से गुजर रहा था. वह अपनी 3 पहिया बाइक पर घायलों को लेकर सबसे पहले अस्पताल पहुंचा. बाद में सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल लाया गया. तीन गंभीर घायलों को कोटा रेफर किया गया है. हादसे में चारण बस्ती निवासी गोवर्धन पुत्र भंवर सिंह, आशीष पुत्र बच्चा सिंह, शिवराज पुत्र बीरम सिंह, मोहम्मद रफीक पुत्र मोहम्मद हुसैन, ज्योति पत्नी रवि, बलदेव सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी भैंस रोड गढ़ गंभीर घायल हुए हैं. ज्योति, गोवर्धन, आशीष को उपचार के लिए कोटा रैफर किया गया है. करीब 5 जनों को हाथ की उंगलियों और पैरों में चोटे आने पर प्राथमिक उपचार किया गया.

चित्तौड़गढ़. रावतभाटा के व्यस्ततम इलाके चेतक मार्केट में शुक्रवार शाम को एक अनियंत्रित ट्रोले ने आधा दर्जन वाहनों को कुचल (Uncontrolled truck hit dozen people in Chittorgarh) दिया. अचानक हुए हादसे के बाद बाजार में हड़कंप मच गया. लोग घायलों को लेकर अस्पताल दौड़ पड़े. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक महिला समेत करीब 12 लोग घायल हैं जिनका उपचार किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार राजस्थान परमाणु बिजलीघर की ओर से ट्रोला एक पोकलेन मशीन लेकर आ रहा था. फेस टू चौराहे से ही चालक तेज रफ्तार से ट्रोले को चला रहा था. चेतक मार्केट घाटी पर उसने एक बोलेरो समेत आधा दर्जन वाहनों और एक दर्जन लोगों को चपेट में ले लिया. एक-एक करके चपेट में ले रहा ट्रॉला नियाज होटल के सामने ट्रांसफार्मर के समीप पलट गया. ट्रोले के नीचे एक कार दब गई. ट्रोला पलटते ही केबिन अलग हो गया. चालक यहीं नहीं रुका, केबिन को लेकर रवाना हो गया. पुराने आरएपीपी बस स्टैंड के समीप उसने तीन बाइकों को टक्कर मारी. इस दौरान लोग भी उसके पीछे दौड़े और कोटा बेरियल पर उसे पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया.

पढ़ें: Road Accident in Jodhpur : अनियंत्रित कार झोपड़ी में घुसी, बाल-बाल बचे मजदूर...पुलिस पर लोगों ने उठाए सवाल

ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल जाटव समेत पूरा चिकित्सा स्टाफ अस्पताल बुला लिया गया. उपचार के दौरान एक घायल गोवर्धन सिंह की मौत हो गई. अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है. उधर हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विद्युत आपूर्ति बंद करवाई और जेसीबी और क्रेन की सहायता से पलटे ट्रोले को सीधा करवाया. ट्रोले के नीचे फंसी कार को भी बाहर निकला गया. गनीमत यह रही कि कार में कोई सवार नहीं था.

पढ़ें: Road Accident in Tonk: अनियंत्रित कार ट्रक में घुसी, 4 की मौत...2 घायल

अस्पताल में रहा अफरा-तफरी का माहौल: हादसे के बाद उप जिला अस्पताल रावतभाटा में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. पालिकाध्यक्ष दीपिका तिल्लानी, पूर्व पालिका अध्यक्ष धर्मेंद्र तिल्लानी, पार्षद कयूम खान, सुरेश रोहलन, इमरान खान, अनिल बलसॉरी, मन्नू खां, संदीप लॉट, संतोष रोहलन, फखरुद्दीन अंसारी, भंवर सिंह, समेत पार्षद और कई जनप्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और घायलों की सार संभाल में जुटे गए.

पढ़ें: Bharatpur Road Accident : एक्सल टूटने से अनियंत्रित हुई कैंट्रा, चपेट में आने से दो महिला व एक बच्चे की मौत...एक अन्य बच्चा जख्मी

दिव्यांग युवक ने दिखाई हिम्मत: बाजार निवासी दिव्यांग युवक नरेश अरोड़ा हादसे के वक्त मौके से गुजर रहा था. वह अपनी 3 पहिया बाइक पर घायलों को लेकर सबसे पहले अस्पताल पहुंचा. बाद में सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल लाया गया. तीन गंभीर घायलों को कोटा रेफर किया गया है. हादसे में चारण बस्ती निवासी गोवर्धन पुत्र भंवर सिंह, आशीष पुत्र बच्चा सिंह, शिवराज पुत्र बीरम सिंह, मोहम्मद रफीक पुत्र मोहम्मद हुसैन, ज्योति पत्नी रवि, बलदेव सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी भैंस रोड गढ़ गंभीर घायल हुए हैं. ज्योति, गोवर्धन, आशीष को उपचार के लिए कोटा रैफर किया गया है. करीब 5 जनों को हाथ की उंगलियों और पैरों में चोटे आने पर प्राथमिक उपचार किया गया.

Last Updated : Dec 10, 2022, 12:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.