चित्तौड़गढ़. उदयपुर बर्ड फेयर के दूसरे दिन फील्ड विजिट पर उदयपुर से पक्षी प्रेमियों का जत्था जिले के भूपाल सागर तालाब पहुंचा, जहां पक्षियों की अठखेलियां देखकर छात्र रोमांचित हो उठे. पक्षी विशेषज्ञ उज्ज्वल दाधीच के नेतृत्व में पक्षी प्रेमियों के समूह ने देशी-विदेशी पक्षियों की अठखेलियों को नजदीकी से निहारा. इस दौरान बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पक्षियों का जमावड़ा मौजूद था.
मौके पर मौजूद भूपाल सागर पंचायत समिति के प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत ने विद्यार्थियों को अपने संबोधन में बताया कि सभी ग्रामवासी मिलकर भूपाल सागर के तालाब को भारत के प्रमुख जलाशयों में चिन्हित कराने के लिए कृत संकल्पित है और आगामी समय में पक्षी संरक्षण को लेकर अच्छी योजना बनाकर कार्य किया जाएगा. रिटायर्ड आईएएस अधिकारी और पर्यावरण प्रेमी विक्रम सिंह, मनोज सिंह भी पहुंचे.
पढ़ें: स्पेशल स्टोरी: दुकान को बनाया अजायबघर, शराब छोड़ पक्षियों की सेवा में जुटे विजय सिंह
राजपाल कुलश्रेष्ठ, आलोक विद्यार्थियों एवं पक्षी प्रेमियों के भूपालसागर पहुंचने पर पंचायत समिति प्रधान राणावत, सरपंच प्यार चंद भील, अभिमन्यु सिंह द्वारा पगड़ी एवं उपरना ओढ़ाकर उनका अभिनन्दन किया गया. इस दौरान धानमंडी उदयपुर विद्यालय के शिक्षक जगदीश जाट, नवनीत शर्मा, पक्षी मित्र अनीश व्यास, ध्रुव त्रिपाठी ने बर्ड वाचिंग में सहयोग किया. पक्षी विशेषज्ञ उज्ज्वल दाधीच के अनुसार भूपाल सागर धीरे-धीरे देश-विदेश के पक्षियों के लिए प्रमुख प्रवासी केंद्र बनता जा रहा है.
पढ़ें: No Flamingo in Ghana: खूबसूरत राजहंसों ने घना से मोड़ा मुंह, पक्षी प्रेमियों में निराशा
यहां की आबो हवा उन्हें रास आ रही है. देश के विभिन्न इलाकों के साथ करीब आधा दर्जन देश के पक्षी भी यहां पहुंच रहे हैं और धीरे-धीरे यह तालाब एक बर्ड वाचिंग सेंटर के रूप में तब्दील होता जा रहा है. एक निश्चित समय बाद यह पक्षी अपने अपने देश के लिए रवाना होंगे. आज का भ्रमण वन विभाग द्वारा आयोजित बर्ड फेस्टिवल के अंतर्गत रखा गया जिसमें डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया और ग्रीन पीपल सोसाइटी का भी सहयोग रहा.