चित्तौड़गढ़. प्रदेश में चिकित्सक और चिकित्सालय में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का सिलसिला थम नहीं रहा है. ऐसा ही एक मामला बुधवार को भूपालसागर चिकित्सालय में सामने आया है. यहां कार्यरत एक कंप्यूटरकर्मी व चिकित्सक के साथ दो लोगों ने मारपीट कर (Two people assaulted doctor and computer worker) दी. इससे गुस्साए कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया. साथ ही पुलिस थाने में भी रिपोर्ट दी गई है.
जानकारी के अनुसार जिले के भूपालागर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक व एक कर्मचारी के साथ मारपीट हुई है. यहां कार्यरत कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि शराब के नशे में अस्पताल पहुंचे दो लोगों ने मामूली विवाद को लेकर कंप्यूटर कर्मचारी विनोद चौधरी के साथ मारपीट कर दी. हंगामे की आवाज सुन कर बीच-बचाव करने पहुंचे चिकित्सक डॉक्टर जगदीश बावरी के साथ भी दोनों युवकों ने मारपीट की. विवाद और मारपीट की जानकारी मिलने पर अस्पताल के कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया.
पढ़े:इलाज के दौरान हिला तो डॉक्टर ने मरीज पर बरसाए थप्पड़, मथुरागेट थाने में मामला दर्ज
सूचना पर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ रोहित कुमावत भूपालसागर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और दोनों युवकों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई है. चिकित्सालय के कर्मचारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्य बहिष्कार कर दिया. साथ ही मांग की है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की जाए.