चित्तौड़गढ़. पुलिस ने डोडा चूरा तस्करी के एक मामले में आरोपी से पूछताछ के आधार पर उसके दो और सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के लिए तीनों ही आरोपियों को रिमांड पर लिया है. इसके साथ ही इस मामले में पुलिस अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत रावतभाटा के पुलिस उपाधीक्षक झाबरमल के निर्देशन में पुलिस ने मंगलवार को बाबूलाल पुत्र उदयलाल निवासी गणेशपुरा गिरफ्तार कर पूछताछ की. इसमें संयुक्त रूप से आपराधिक कृत्य में सम्मिलित होने पर कैलाश चंद्र पिता नंदलाल, बंशीलाल पिता रंगलाल निवासी बोराव को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस सरकार के इशारे पर काम कर रहा राज्य निर्वाचन आयोग: डॉ. सतीश पूनिया
जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है, जहां तीनों आरोपियों को पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है. विगत 6 अगस्त को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साढ़े 4 क्विंटल से अधिक डोडा चूरा एवं अलग-अलग वाहनों को मौके से सर्च किया था. इस मामले में अब तक पुलिस 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है.