ETV Bharat / state

Road Accident in Chittorgarh : चित्तौड़गढ़ में पिकअप पलटी, दो लोगों की मौत, 12 से अधिक घायल - Rajasthan hindi news

चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया थाना क्षेत्र में एक पिकअप के अनियंत्रित होकर पलट (pickup overturns in Chittorgarh) गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Road Accident in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में पिकअप पलटी
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 8:15 PM IST

चित्तौड़गढ़. मंडफिया थाना क्षेत्र में करौली चौराहे के समीप एक पिकअप पलटने से (pickup overturns in Chittorgarh ) 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए. जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में उदयपुर के लिए रेफर किया गया है. सभी लोग प्रतापगढ़ से शनि महाराज मंदिर के दर्शन करने आए थे. वापसी के दौरान हादसा हो गया.

जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी के साटोला गांव से 40 लोग एक पिकअप में सवार होकर कपासन क्षेत्र के शनि महाराज मंदिर में दर्शन के लिए आए थे. वापस लौटते समय चिकारड़ा और सांवलियाजी के बीच करोली चौराहे के समीप पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में नाथूलाल (40) पुत्र रतनलाल खटीक, उदय लाल (40) पुत्र किशन लाल सुथार की मौत हो गई.

पढ़े:Barmer Road Accident: पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, महिला की मौत

जबकि करीब 14 लोग रामेश्वर पिता सुथार (50), पुष्कर (14) पुत्र दुर्गा शंकर माली, कन्हैयालाल (15) पुत्र कालू प्रजापत, गोपाल (45) पुत्र मथुरा लाल सेन, लाला राम (45) पुत्र भागचंद खटीक, भैरूलाल (45) पुत्र मूलचंद मेघवाल घायल हो गए. इसी प्रकार ईश्वर (15) पुत्र रामनारायण सुथार, रवि (24) पुत्र विनोद टांक, मनोज (14) पुत्र पृथ्वीराज माली, कमलेश (12) पुत्र देवीलाल माली, गोपाल (50) पुत्र शंकर जाट, अणछी बाई (60) पत्नी रामलाल गायरी, मांगी बाई (45) पत्नी बाबूलाल खटीक, गुलाबी बाई (60) पत्नी प्रेमा गायरी, मांगीलाल (50) पुत्र चतरा रेगर घायल हो गए. वहीं रवि और लाला राम की हालत गंभीर होने के कारण उदयपुर रेफर कर दिया गया.

चित्तौड़गढ़. मंडफिया थाना क्षेत्र में करौली चौराहे के समीप एक पिकअप पलटने से (pickup overturns in Chittorgarh ) 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए. जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में उदयपुर के लिए रेफर किया गया है. सभी लोग प्रतापगढ़ से शनि महाराज मंदिर के दर्शन करने आए थे. वापसी के दौरान हादसा हो गया.

जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी के साटोला गांव से 40 लोग एक पिकअप में सवार होकर कपासन क्षेत्र के शनि महाराज मंदिर में दर्शन के लिए आए थे. वापस लौटते समय चिकारड़ा और सांवलियाजी के बीच करोली चौराहे के समीप पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में नाथूलाल (40) पुत्र रतनलाल खटीक, उदय लाल (40) पुत्र किशन लाल सुथार की मौत हो गई.

पढ़े:Barmer Road Accident: पिकअप गाड़ी ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर, महिला की मौत

जबकि करीब 14 लोग रामेश्वर पिता सुथार (50), पुष्कर (14) पुत्र दुर्गा शंकर माली, कन्हैयालाल (15) पुत्र कालू प्रजापत, गोपाल (45) पुत्र मथुरा लाल सेन, लाला राम (45) पुत्र भागचंद खटीक, भैरूलाल (45) पुत्र मूलचंद मेघवाल घायल हो गए. इसी प्रकार ईश्वर (15) पुत्र रामनारायण सुथार, रवि (24) पुत्र विनोद टांक, मनोज (14) पुत्र पृथ्वीराज माली, कमलेश (12) पुत्र देवीलाल माली, गोपाल (50) पुत्र शंकर जाट, अणछी बाई (60) पत्नी रामलाल गायरी, मांगी बाई (45) पत्नी बाबूलाल खटीक, गुलाबी बाई (60) पत्नी प्रेमा गायरी, मांगीलाल (50) पुत्र चतरा रेगर घायल हो गए. वहीं रवि और लाला राम की हालत गंभीर होने के कारण उदयपुर रेफर कर दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.