ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: खदान में डूब गए दो घरों के चिराग...शौच के लिए गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे - खदान में डूबने से दो बच्चों की मौत

चित्तौड़गढ़ के अरनिया पंथ गांव में खदान में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है बच्चे शौच के लिए गए थे. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

chittorgarh news
चित्तौड़गढ़ में खदान में डूबने से दो बच्चों की मौत
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 7:54 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 10:40 PM IST

चितौड़गढ़. जिले के शंभूपुरा थाना क्षेत्र के अरनिया पंथ गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में पानी में डूबने के चलते दो परिवारों के चिराग बुझ गए. दोनों ही शौच करने के लिए खदान की ओर गए थे. लेकिन वापस नहीं लौटे. तो परिजनों ने खदान में जाकर तलाशी ली. जहां दोनों के शव मिले. हादसे की जानकारी मिलने पर चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर ताराचंद मीणा भी जिला चिकित्सालय पहुंचे, और मामले की जानकारी ली.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम अरनिया पंथ गांव में पानी से भरी खदान में डूबने से गांव के दो बालक हिमांशु (08) पुत्र रतनलाल मेघवाल और भोजराज (10) पुत्र उदयलाल सालवी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों बालक घरवालों से खदान क्षेत्र में शौच करने की बात कह कर घर से निकले थे. लेकिन काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने बच्चों की तलाश शुरू की. दोनों बालकों की चप्पल खान के पास दिखाई दी.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में हाईवे पर मिले युवती के शव की हुई शिनाख्त, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर पिता ने की पहचान

इसके बाद ग्रामीण मौके पर इकठ्ठे हो गए. और खदान में डूबे बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना मिलने पर शंभूपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पोस्टमार्टम करवाया.

खदान में डूब गए दो घरों के चिराग...

वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई चिकित्सालय पहुंचे. और परिजनों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. साथ ही राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. गौरतलब है कि जिले में बीते एक माह में अलग-अलग हादसों में पानी में डूबने से 10 से लोगों की अधिक मौतें हो चुकी हैं

चितौड़गढ़. जिले के शंभूपुरा थाना क्षेत्र के अरनिया पंथ गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में पानी में डूबने के चलते दो परिवारों के चिराग बुझ गए. दोनों ही शौच करने के लिए खदान की ओर गए थे. लेकिन वापस नहीं लौटे. तो परिजनों ने खदान में जाकर तलाशी ली. जहां दोनों के शव मिले. हादसे की जानकारी मिलने पर चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर ताराचंद मीणा भी जिला चिकित्सालय पहुंचे, और मामले की जानकारी ली.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम अरनिया पंथ गांव में पानी से भरी खदान में डूबने से गांव के दो बालक हिमांशु (08) पुत्र रतनलाल मेघवाल और भोजराज (10) पुत्र उदयलाल सालवी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों बालक घरवालों से खदान क्षेत्र में शौच करने की बात कह कर घर से निकले थे. लेकिन काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने बच्चों की तलाश शुरू की. दोनों बालकों की चप्पल खान के पास दिखाई दी.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में हाईवे पर मिले युवती के शव की हुई शिनाख्त, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर पिता ने की पहचान

इसके बाद ग्रामीण मौके पर इकठ्ठे हो गए. और खदान में डूबे बच्चों को बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना मिलने पर शंभूपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पोस्टमार्टम करवाया.

खदान में डूब गए दो घरों के चिराग...

वहीं हादसे की जानकारी मिलने पर जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर विश्नोई चिकित्सालय पहुंचे. और परिजनों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. साथ ही राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. गौरतलब है कि जिले में बीते एक माह में अलग-अलग हादसों में पानी में डूबने से 10 से लोगों की अधिक मौतें हो चुकी हैं

Last Updated : Oct 26, 2021, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.