चित्तौड़गढ़. शहर के कपासन मार्ग स्थित जिंक नगर में दिसंबर 2021 में हुए लाखों रुपए के जेवर और नकदी चोरी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया (Police arrested two accused) है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए जेवर बरामद कर लिए हैं. आरोपियों से पूछताछ के दौरान और भी वारदातें खुलने की संभावना है.
सदर थाना अंतर्गत नगर के सुरक्षा इंचार्ज की ओर से दिसंबर 2021 को इस संबंध में रिपोर्ट देते हुए बताया कि सुरक्षाकर्मी अशोक कुमार मीणा अपने साथी सहित नाइट ड्यूटी पर थे. सुबह क्वार्टर पर पहुंचे तो गेट टूटा हुआ था. चोरों ने खिड़की से वेंटीलेशन निकालकर सोने का हार, कान के झुमके, अंगूठी, चांदी के सिक्के, चांदी के गिलास चैन और चूड़ी के साथ कुछ नकदी भी निकाल ले गए.
पढ़ें: Police Action : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 लाख के जेवर चोरी मामले में दो शातिर नकबजन गिरफ्तार
सहायक पुलिस उपनिरीक्षक कालू सिंह के अनुसार पुलिस उप अधीक्षक बुद्ध राज टांक और थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने घटना स्थल का मुआयना किया था. पुलिस ने मुखबिर तंत्र और साइबर सेल की मदद से मामले का अनुसंधान शुरू किया. जांच में सामने आया कि विजयपुर थाना अंतर्गत दूधी तलाई निवासी पीलेश और बल्लू कंजर ने वारदात को अंजाम दिया है. लेकिन दोनों ही आरोपी वारदात के बाद से फरार थे. सूचना पर पुलिस ने शनिवार को कनेरा थाना पुलिस की सहायता से आरोपियों के घर पर छापा मारकर दोनों को दबोच लिया. उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए जेवर बरामद कर लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इस दौरान और भी अन्य वारदातों के खुलने के आसार हैं.