चित्तौड़गढ़. जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में शनिवार को अवैध पिस्टल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आरोपियों से अवैध हथियार के सम्बंध में पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार शनिवार को कन्ट्रोल रूम में एक सूचना मिली कि एक कार सवार उदयपुर में एक्सीडेन्ट कर भाग गया और उनके पास हथियार भी है.
सूचना पर एसपी दीपक भार्गव के आदेशानुसार अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के तहत एएसपी सरिता सिंह के निर्देशानुसार गंगरार थाना अधिकारी नीति राज सिंह के नेतृत्व में नाकाबंदी की गई. इस दौरान चित्तौड़गढ़ की ओर से आती हुई एक कार दिखी. जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की. लेकिन कार सवार ने पुलिस जाब्ता को देखकर नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास किया.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़: आज से दो दिन बंद रहेगा सांवलिया जी मन्दिर, कोरोना संक्रमण के चलते लिया गया निर्णय
पुलिस ने कार को रुकवा कर उसमें बैठे व्यक्तियों का नाम पता पूछा. आरोपियों ने अपना नाम सोनू पिता रामसिंह उम्र 34 साल और मुकेश कुमार पिता रूपसिंह उम्र 36 साल बताया. दोनों आरोपी जिन्द, हरियाणा के रहने वाले है. पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो सोनू के कब्जे से एक पिस्टल मय मेगजीन पाई गई. मुकेश की तलाशी ली गई तो उसके पास 3 कारतुस और एक 9 एमएम का पिस्टल मिले. पुलिस नेे दोनों के खिलाफ अवैध हथियार रखने के लिए मामला दर्ज कर पीसी रिमांड प्राप्त कर किया.