ETV Bharat / state

लांस नायक राजेन्द्र सिंह की शहीदी दिवस पर अर्पित किए श्रद्धासुमन, नहीं पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी - लांस नायक राजेन्द्र सिंह की शहीदी दिवस

चित्तौड़गढ़ में बुधवार को शहीद स्मारक पर भदेसर के वीर सपूत शहीद राजेंद्र सिंह की 20वीं पुण्यतिथि बुधवार को श्रद्धा सुमन के साथ मनाई गई. इस दौरान जिले के जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों ने शहीद को याद किया. लेकिन पहली बार उपखण्ड एवं जिला प्रशासन के अधिकारी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे जो चर्चा का विषय भी रहा.

चित्तौड़गढ़ न्यूज, rajasthan corona case, Martyrdom Day of Lance Naik Rajendra Singh
लांस नायक राजेन्द्र सिंह की शहीदी दिवस पर अर्पित किए श्रद्धासुमन
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 9:00 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के भदेसर उपखंड क्षेत्र के शहीद राजेंद्र सिंह नगर स्थित शहीद स्मारक पर भदेसर के वीर सपूत शहीद राजेंद्र सिंह की 20वीं पुण्यतिथि बुधवार को श्रद्धा सुमन के साथ मनाई गई. इस दौरान जिले के जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों ने शहीद को याद किया. लेकिन पहली बार उपखण्ड एवं जिला प्रशासन के अधिकारी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे जो चर्चा का विषय भी रहा.

चित्तौड़गढ़ न्यूज, rajasthan corona case, Martyrdom Day of Lance Naik Rajendra Singh
लांस नायक राजेन्द्र सिंह की शहीदी दिवस

जानकारी के अनुसार शहीद स्मारक समिति की ओर से राजेन्द्रसिंह नगर में हर वर्ष शहीद की पुण्यतिथि मनाई जाती है. यहां शहीद की प्रतिमा स्थापित है, जहां कार्यक्रम होता है. इस साल कोरोना संक्रमण के चलते संक्षिप्त कार्यक्रम रखा गया.

शहीद स्मारक समिति की अध्यक्ष और शहीद की पत्नी लीला कंवर ने बताया कि कोरोना संक्रमण चलते इस बार बड़े स्तर पर कोई भी समारोह आयोजित नहीं किया गया, केवल पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया. इससे पहले शहीद की पत्नी और अन्य ग्रामीण जन ने हवन किया था. इस कार्यक्रम में सांसद चंद्रप्रकाश जोशी, विधायक चंद्रभानसिंह आक्या, जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, इंटक नेता घनश्यामसिंह राणावत, भदेसर पंचायत समिति प्रधान सुशीला कंवर, पूर्व प्रधान गोविंदसिंह शक्तावत आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव लोगों को होम आइसोलेट करवाने गई मेडिकल टीम पर हमला, अध्यापक के कपड़े भी फाड़े

समारोह में शहीद स्मारक समिति के सदस्यों के साथ- साथ ग्रामवासियों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए. कार्यक्रम स्थल पर शहीद की पत्नी लीला कंवर का सांसद सहित अन्य ने शॉल ओढ़ा कर सम्मान किया गया. कार्यक्रम स्थल पर शहीद स्मारक के विकास के लिए सांसद चंद्रप्रकाश जोशी ने 5 लाख तो जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने 3 लाख की घोषणा की. समारोह स्थल पर भदेसर उपखंड अधिकारी, भदेसर डिप्टी और भदेसर तहसीलदार के साथ-साथ पुलिस प्रशासन की ओर से किसी का भी नहीं आना चर्चा का विषय रहा. जबकि भदेसर उपखण्ड के इस वीर सपूत ने अपने देश के लिए अपनी जान निछावर की थी.

चित्तौड़गढ़. जिले के भदेसर उपखंड क्षेत्र के शहीद राजेंद्र सिंह नगर स्थित शहीद स्मारक पर भदेसर के वीर सपूत शहीद राजेंद्र सिंह की 20वीं पुण्यतिथि बुधवार को श्रद्धा सुमन के साथ मनाई गई. इस दौरान जिले के जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों ने शहीद को याद किया. लेकिन पहली बार उपखण्ड एवं जिला प्रशासन के अधिकारी इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे जो चर्चा का विषय भी रहा.

चित्तौड़गढ़ न्यूज, rajasthan corona case, Martyrdom Day of Lance Naik Rajendra Singh
लांस नायक राजेन्द्र सिंह की शहीदी दिवस

जानकारी के अनुसार शहीद स्मारक समिति की ओर से राजेन्द्रसिंह नगर में हर वर्ष शहीद की पुण्यतिथि मनाई जाती है. यहां शहीद की प्रतिमा स्थापित है, जहां कार्यक्रम होता है. इस साल कोरोना संक्रमण के चलते संक्षिप्त कार्यक्रम रखा गया.

शहीद स्मारक समिति की अध्यक्ष और शहीद की पत्नी लीला कंवर ने बताया कि कोरोना संक्रमण चलते इस बार बड़े स्तर पर कोई भी समारोह आयोजित नहीं किया गया, केवल पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया. इससे पहले शहीद की पत्नी और अन्य ग्रामीण जन ने हवन किया था. इस कार्यक्रम में सांसद चंद्रप्रकाश जोशी, विधायक चंद्रभानसिंह आक्या, जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, इंटक नेता घनश्यामसिंह राणावत, भदेसर पंचायत समिति प्रधान सुशीला कंवर, पूर्व प्रधान गोविंदसिंह शक्तावत आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

पढ़ें- कोरोना पॉजिटिव लोगों को होम आइसोलेट करवाने गई मेडिकल टीम पर हमला, अध्यापक के कपड़े भी फाड़े

समारोह में शहीद स्मारक समिति के सदस्यों के साथ- साथ ग्रामवासियों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए. कार्यक्रम स्थल पर शहीद की पत्नी लीला कंवर का सांसद सहित अन्य ने शॉल ओढ़ा कर सम्मान किया गया. कार्यक्रम स्थल पर शहीद स्मारक के विकास के लिए सांसद चंद्रप्रकाश जोशी ने 5 लाख तो जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने 3 लाख की घोषणा की. समारोह स्थल पर भदेसर उपखंड अधिकारी, भदेसर डिप्टी और भदेसर तहसीलदार के साथ-साथ पुलिस प्रशासन की ओर से किसी का भी नहीं आना चर्चा का विषय रहा. जबकि भदेसर उपखण्ड के इस वीर सपूत ने अपने देश के लिए अपनी जान निछावर की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.