चित्तौड़गढ़. जिले में मंगलवार (1 फरवरी 2022) देर रात कोटा हाईवे पर स्कॉर्पियो से टकराने के बाद ट्रैवल्स बस पलट (Travels Bus overturned on kota Highway ) गई. इस हादसे में डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनमें अधिकांश महिलाएं हैं. गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहीं दो गंभीर को उदयपुर रेफर किया है. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
मामूली घायल एवं अन्य यात्रियों को जिला मुख्यालय स्थित श्री सांवलियाजी विश्रांति गृह में ठहराया गया है. इन्हें गंतव्य पर भेजने की तैयारी की जा रही है. जानकारी में सामने आया कि यह हादसा बीती रात को उदयपुर-कोटा हाईवे पर चित्तौड़गढ़ के कोतवाली थाना इलाके में हुआ है. सेमलपुरा चौराहे से आगे स्कॉर्पियो से टकराने के बाद बस असंतुलित हो गई तथा फोरलेन पर ही पलट गई.
पढ़ें-उदयपुर में रफ्तार का कहर : कार ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, मौके पर मौत
हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई. राहगीरों तथा आस-पास के लोगों ने घायलों को बाहर निकाला. तीन एंबुलेंस तथा निजी वाहनों से घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया. साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई. हादसे में 18 लोग घायल हो गए. इन घायलों में 9 महिलाएं शामिल हैं.जिला चिकित्सालय में उपचार के बाद इनमें से गंभीर 2 महिलाओं को उदयपुर रैफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार गुजरात के राजकोट से मध्यप्रदेश के भिंड यह बस जा रही थी. हादसे की सूचना मिलने पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार, उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर बिश्नोई, पुलिस उप अधीक्षक बुधराज टांक, शहर कोतवाल तुलसीराम सहित पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा. एंबुलेंस के जरिए घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन अलर्ट हो गया और मौके पर क्रेन व जेसीबी मंगवाई और दुर्घटनाग्रस्त बस को हटा कर राष्ट्रीय राजमार्ग (Chittorgarh Bus Accident) सुचारू कराया गया. निजी एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. घायलों में अधिकांश संख्या उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश के लोगों की बताई जा रही है. इनमें से ज्यादातर मजदूर बताए जा रहे हैं.