ETV Bharat / state

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को रोकने के लिए रास्ते में लगा दी थी गाड़ियां, जानें तस्कर का भाजपा कनेक्शन !

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को कार्रवाई के दौरान गुरुवार को चित्तौड़गढ़ में स्थानीय ग्रामीणों ने रोकने की कोशिश की थी. टीम की ओर से बताया गया कि वो जिस मकान में छापेमारी के लिए गए थे, उसका मालिक भाजपा का नेता बताया जा रहा था, जिसका आसपास के इलाके में काफी प्रभाव है. ऐसे में उन्हें मदद के लिए स्थानीय पुलिस (To stop team of Narcotics Control Bureau) को बुलाना पड़ा.

author img

By

Published : Jun 2, 2023, 7:09 PM IST

Updated : Jun 2, 2023, 9:01 PM IST

To stop team of Narcotics Control Bureau
To stop team of Narcotics Control Bureau
सहायक नारकोटिक्स आयुक्त कोटा विजय सिंह मीणा

चित्तौड़गढ़. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चित्तौड़गढ़ और कोटा की टीम ने गुरुवार को जिले के कनेरा क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान टीम ने एक मकान और बाड़े पर छापेमारी कर मौके से करीब ढाई करोड़ रुपए का मादक पदार्थ बरामद किया था. वहीं, जिसके मकान पर छापेमारी की गई, वो भाजपा का नेता बताया जा रहा है. साथ ही आसपास के इलाके में उसके प्रभाव का आलम यह रहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कार्रवाई को रोकने के लिए भारी संख्या में उसके समर्थक व ग्रामीण मौके पर आ गए. आखिरकार टीम ने पूरे वाकया की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची.

जानें पूरा मामला : दरअसल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कोटा और चित्तौड़गढ़ की टीम ने गुरुवार को संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से करीब ढाई करोड़ रुपए का अफीम और डोडा चूरा पकड़ा. यह कार्रवाई केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा के उप नारकोटिक्स आयुक्त डॉ. संजय मीणा के निर्देशन में किया गया. साथ ही बताया गया कि छापेमारी के दौरान मौके से मादक पदार्थ के अलावा नकद 2 लाख 50 हजार रुपए बरामद हुए थे.

इसे भी पढ़ें - पिकअप से 700 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा पकड़ा, बाजार कीमत करीब 21 लाख

वहीं, कोटा के सहायक नारकोटिक्स आयुक्त विजय सिंह मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बांगेड़ा घाटा गांव में देवीलाल पुत्र नानालाल धाकड़ के मकान और बाड़े की घेराबंदी की गई. टीम की तलाशी के दौरान मकान से अलग-अलग 43 थैलियां बरामद हुई, जिसमें करीब 100 किलोग्राम अफीम थी. मीणा ने बताया कि माल को छुपाकर रखने के लिए मकान में एक अलग से चेंबर बना हुआ था. साथ ही मकान के ठीक पीछे एक बाड़े में एक पिकअप से 1269 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया.

हालांकि, इस कार्रवाई के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम आरोपी तस्कर की पत्नी को हिरासत में लेना चाहती थी, लेकिन ऐन वक्त पर भारी संख्या में ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए. यहां तक कि कार्रवाई को रोकने के लिए रास्ते में आड़े टेड़े वाहन खड़े कर दिए गए. ऐसे में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को कनेरा पुलिस थाने से जाप्ता मंगवाना पड़ा. वहीं, पुलिस की देखरेख में ही ब्यूरो के अधिकारी अफीम और डोडा चूरा को चित्तौड़गढ़ कार्यालय ले गए.

आरोपी भाजपा के समर्थन से लड़ चुका है सरपंच का चुनाव : ब्यूरो अधिकारियों की मानें तो जब्त माल की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए हैं. साथ ही आरोपी तस्कर देवीलाल क्षेत्र का एक प्रभावशाली व्यक्ति है, जो ग्राम पंचायत के सरपंच के लिए भाजपा के समर्थन से चुनाव भी लड़ चुका है. हालांकि, वह चुनाव हार गया था. सहायक नारकोटिक्स आयुक्त कोटा विजय सिंह मीणा ने बताया कि अधीक्षक मुकेश खत्री और टीएम कांठेड के नेतृत्व में निरीक्षक सुजीत, अभिमन्यु, आरके चौधरी, पंकज मित्तल, सरवर खान, प्रदीप लोर, पवित्र धारा, उपनिरीक्षक अनुज, इफाक कुरेशी, हरेंद्र, हेमंत, चालक शकील अहमद, मुकेश, रामगोपाल, सत्येंद्र, विष्णु और बाबू रजत कुमार ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. मामले की जांच फिलहाल जारी है. देवीलाल के हाथ आने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि आखिर ये माल उसके पास कहां से आया और वो इसे किसे सप्लाई देने वाला था.

सहायक नारकोटिक्स आयुक्त कोटा विजय सिंह मीणा

चित्तौड़गढ़. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो चित्तौड़गढ़ और कोटा की टीम ने गुरुवार को जिले के कनेरा क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान टीम ने एक मकान और बाड़े पर छापेमारी कर मौके से करीब ढाई करोड़ रुपए का मादक पदार्थ बरामद किया था. वहीं, जिसके मकान पर छापेमारी की गई, वो भाजपा का नेता बताया जा रहा है. साथ ही आसपास के इलाके में उसके प्रभाव का आलम यह रहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कार्रवाई को रोकने के लिए भारी संख्या में उसके समर्थक व ग्रामीण मौके पर आ गए. आखिरकार टीम ने पूरे वाकया की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची.

जानें पूरा मामला : दरअसल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कोटा और चित्तौड़गढ़ की टीम ने गुरुवार को संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से करीब ढाई करोड़ रुपए का अफीम और डोडा चूरा पकड़ा. यह कार्रवाई केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा के उप नारकोटिक्स आयुक्त डॉ. संजय मीणा के निर्देशन में किया गया. साथ ही बताया गया कि छापेमारी के दौरान मौके से मादक पदार्थ के अलावा नकद 2 लाख 50 हजार रुपए बरामद हुए थे.

इसे भी पढ़ें - पिकअप से 700 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा पकड़ा, बाजार कीमत करीब 21 लाख

वहीं, कोटा के सहायक नारकोटिक्स आयुक्त विजय सिंह मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बांगेड़ा घाटा गांव में देवीलाल पुत्र नानालाल धाकड़ के मकान और बाड़े की घेराबंदी की गई. टीम की तलाशी के दौरान मकान से अलग-अलग 43 थैलियां बरामद हुई, जिसमें करीब 100 किलोग्राम अफीम थी. मीणा ने बताया कि माल को छुपाकर रखने के लिए मकान में एक अलग से चेंबर बना हुआ था. साथ ही मकान के ठीक पीछे एक बाड़े में एक पिकअप से 1269 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया.

हालांकि, इस कार्रवाई के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम आरोपी तस्कर की पत्नी को हिरासत में लेना चाहती थी, लेकिन ऐन वक्त पर भारी संख्या में ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए. यहां तक कि कार्रवाई को रोकने के लिए रास्ते में आड़े टेड़े वाहन खड़े कर दिए गए. ऐसे में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को कनेरा पुलिस थाने से जाप्ता मंगवाना पड़ा. वहीं, पुलिस की देखरेख में ही ब्यूरो के अधिकारी अफीम और डोडा चूरा को चित्तौड़गढ़ कार्यालय ले गए.

आरोपी भाजपा के समर्थन से लड़ चुका है सरपंच का चुनाव : ब्यूरो अधिकारियों की मानें तो जब्त माल की कीमत करीब ढाई करोड़ रुपए हैं. साथ ही आरोपी तस्कर देवीलाल क्षेत्र का एक प्रभावशाली व्यक्ति है, जो ग्राम पंचायत के सरपंच के लिए भाजपा के समर्थन से चुनाव भी लड़ चुका है. हालांकि, वह चुनाव हार गया था. सहायक नारकोटिक्स आयुक्त कोटा विजय सिंह मीणा ने बताया कि अधीक्षक मुकेश खत्री और टीएम कांठेड के नेतृत्व में निरीक्षक सुजीत, अभिमन्यु, आरके चौधरी, पंकज मित्तल, सरवर खान, प्रदीप लोर, पवित्र धारा, उपनिरीक्षक अनुज, इफाक कुरेशी, हरेंद्र, हेमंत, चालक शकील अहमद, मुकेश, रामगोपाल, सत्येंद्र, विष्णु और बाबू रजत कुमार ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. मामले की जांच फिलहाल जारी है. देवीलाल के हाथ आने के बाद ही यह पता चल सकेगा कि आखिर ये माल उसके पास कहां से आया और वो इसे किसे सप्लाई देने वाला था.

Last Updated : Jun 2, 2023, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.