ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, पति-पत्नी सहित तीन गिरफ्तार - चित्तौड़गढ़ न्यूज

चित्तौड़गढ़ में चंबल नदी में मिले अज्ञात शव के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में कोर्ट ने गिरफ्तार तीन आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

blind murder case in Chittorgarh, चित्तौड़गढ़ न्यूज
चित्तौड़गढ़ ब्लाइंड मर्डर का खुलासा
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 10:45 AM IST

चित्तौड़गढ़. रावतभाटा क्षेत्र में पिछले दिनों चंबल नदी में मिले अज्ञात शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है, जहां से 27 मार्च तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है. गिरफ्तार आरोपियों से अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.

रावतभाटा थाना पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में गत 15 मार्च को सांखलों का ढूंढा गांव के पास चंबल नदी में एक अज्ञात व्यक्ति की सड़ी गली लाश मिली थी. नदी किनारे एक बाइक भी मिली थी. अज्ञात शव को चंबल नदी से पुलिस ने सिविल डिफेंस की मदद से बाहर निकलवा कर रावतभाटा के हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं बाइक के इंजन नंबर के आधार पर जांच शुरू की. बाइक मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में गांधीसागर थाना क्षेत्र में रहने वाले अजय पुत्र सालिगराम कीर के नाम पर होना पाया. इस पर परिजनों ने रावतभाटा हॉस्पिटल पहुंच कर शव की शिनाख्त अजय कीर के रूप में की. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव की जांच की. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.

यह भी पढ़ें. अलवर: मुंडावर थाना क्षेत्र में नकली शराब बनाने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

मामले में चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देश पर रावतभाटा थाना अधिकारी राजाराम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इस टीम ने घटनाक्रम का खुलासा करते हुए मामला हत्या का निकला. इस पर जांच के बाद पुलिस ने रावतभाटा थाना क्षेत्र के बरखेड़ा गांव निवासी राधेश्याम पुत्र रूपलाल भील, इसकी पत्नी संगीता और मंदसौर जिले के गांधीसागर निवासी बजरंग सेन पुत्र कन्हैयालाल सेन को गिरफ्तार कर लिया. इन्हें पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है, जहां से 27 मार्च तक पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए हैं.

चित्तौड़गढ़. रावतभाटा क्षेत्र में पिछले दिनों चंबल नदी में मिले अज्ञात शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है, जहां से 27 मार्च तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है. गिरफ्तार आरोपियों से अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.

रावतभाटा थाना पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र में गत 15 मार्च को सांखलों का ढूंढा गांव के पास चंबल नदी में एक अज्ञात व्यक्ति की सड़ी गली लाश मिली थी. नदी किनारे एक बाइक भी मिली थी. अज्ञात शव को चंबल नदी से पुलिस ने सिविल डिफेंस की मदद से बाहर निकलवा कर रावतभाटा के हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं बाइक के इंजन नंबर के आधार पर जांच शुरू की. बाइक मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में गांधीसागर थाना क्षेत्र में रहने वाले अजय पुत्र सालिगराम कीर के नाम पर होना पाया. इस पर परिजनों ने रावतभाटा हॉस्पिटल पहुंच कर शव की शिनाख्त अजय कीर के रूप में की. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव की जांच की. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.

यह भी पढ़ें. अलवर: मुंडावर थाना क्षेत्र में नकली शराब बनाने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

मामले में चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देश पर रावतभाटा थाना अधिकारी राजाराम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. इस टीम ने घटनाक्रम का खुलासा करते हुए मामला हत्या का निकला. इस पर जांच के बाद पुलिस ने रावतभाटा थाना क्षेत्र के बरखेड़ा गांव निवासी राधेश्याम पुत्र रूपलाल भील, इसकी पत्नी संगीता और मंदसौर जिले के गांधीसागर निवासी बजरंग सेन पुत्र कन्हैयालाल सेन को गिरफ्तार कर लिया. इन्हें पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है, जहां से 27 मार्च तक पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.