ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में 3 नई रिपोर्ट मिली कोरोना पॉजिटिव, जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा सात - corona virus update

चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में 6 और नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के बाद चित्तौड़गढ़ जिला अचानक ग्रीन जोन से क्रिटिकल जोन में पहुंच गया है. जिले में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 7 पर पहुंच गया. पूर्व में संक्रमित आये व्यक्ति की पत्नी, पुत्री, दोस्त और पड़ोसियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

corona infected, चित्तौड़गढ़ खबर
चित्तौड़गढ़ में तीन नई रिपोर्ट मिली कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 8:59 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में 6 और नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के बाद चित्तौड़गढ़ जिला अचानक ग्रीन जोन से क्रिटिकल जोन में आ गया है. जिले में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 7 पर पहुंच गया. निम्बाहेड़ा में पहले से ही कर्फ्यू लगा है लेकिन अब सख्ती बढ़ा दी गई है. कोरोना का संक्रमण पूरे जिले में नहीं फैले ऐसे प्रयास किये हैं. पूर्व में संक्रमित आये व्यक्ति की पत्नी, पुत्री, दोस्त और पड़ोसियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

चित्तौड़गढ़ में तीन नई रिपोर्ट मिली कोरोना पॉजिटिव.

जानकारी के अनुसार, निम्बाहेड़ा के लखारा गली निवासी 46 वर्षीय एक व्यक्ति का शनिवार को ही कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था. युवक के संपर्क में आये लोगो की जांच चल रही थी. सोमवार को आई रिपोर्ट में उसकी पत्नी, पुत्री सहित कुल 6 नए लोग संक्रमित पाए गए. नए संक्रमितों में 21 साल की युवती, 40 साल की महिला, 30 साल की महिला, 26 साल का युवक, 30 साल का व्यक्ति और 19 साल की युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

एक के बाद एक 3 दिन में 6 केस सामने आने से जिले के लोगों की सुरक्षा को देखते हुवे प्रशासन के माथे पर शिकन बढ़ गई. पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही शनिवार को ही निंबाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में कर्फ्यू लगा हुआ है. लेकिन सोमवार को पॉजिटिव केस के बाद यहां और अधिक सख्ती बरती जा रही है.

अब प्रशासन केे लिए नए संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को ढूंढना एक चुनौती भरा कार्य होगा. वहीं निम्बाहेड़ा को छोड़ जिले के शेष क्षेत्रों में भी वहां का असर दिख रहा है. लोग चिंतित हैं तो वहीं कई गांवों में ग्रामीणों ने खुद ही रास्ते बंद कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें: इस बार खास अंदाज में मनाया गया नागौर का स्थापना दिवस, लोगों ने दीप जलाकर दिए कोरोना से बचाव के संदेश

इधर, निम्बाहेड़ा में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मरीज के संपर्क में आए निम्बाहेड़ा और चित्तौडगढ़ के समस्त चिकित्साकर्मियों को हाईड्रोक्लोरोपीन सहित कोरोना संक्रमण से बचाव की दवाईयां भी दी गई है. डब्ल्यूएचओ की गाईड लाईन के मुताबिक उन्हें ये दवाईयां देकर पांच दिन बाद फिर से टेस्ट लिया जाएगा.

चित्तौड़गढ़. जिले के निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में 6 और नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि के बाद चित्तौड़गढ़ जिला अचानक ग्रीन जोन से क्रिटिकल जोन में आ गया है. जिले में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 7 पर पहुंच गया. निम्बाहेड़ा में पहले से ही कर्फ्यू लगा है लेकिन अब सख्ती बढ़ा दी गई है. कोरोना का संक्रमण पूरे जिले में नहीं फैले ऐसे प्रयास किये हैं. पूर्व में संक्रमित आये व्यक्ति की पत्नी, पुत्री, दोस्त और पड़ोसियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

चित्तौड़गढ़ में तीन नई रिपोर्ट मिली कोरोना पॉजिटिव.

जानकारी के अनुसार, निम्बाहेड़ा के लखारा गली निवासी 46 वर्षीय एक व्यक्ति का शनिवार को ही कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था. युवक के संपर्क में आये लोगो की जांच चल रही थी. सोमवार को आई रिपोर्ट में उसकी पत्नी, पुत्री सहित कुल 6 नए लोग संक्रमित पाए गए. नए संक्रमितों में 21 साल की युवती, 40 साल की महिला, 30 साल की महिला, 26 साल का युवक, 30 साल का व्यक्ति और 19 साल की युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

एक के बाद एक 3 दिन में 6 केस सामने आने से जिले के लोगों की सुरक्षा को देखते हुवे प्रशासन के माथे पर शिकन बढ़ गई. पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही शनिवार को ही निंबाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र में कर्फ्यू लगा हुआ है. लेकिन सोमवार को पॉजिटिव केस के बाद यहां और अधिक सख्ती बरती जा रही है.

अब प्रशासन केे लिए नए संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों को ढूंढना एक चुनौती भरा कार्य होगा. वहीं निम्बाहेड़ा को छोड़ जिले के शेष क्षेत्रों में भी वहां का असर दिख रहा है. लोग चिंतित हैं तो वहीं कई गांवों में ग्रामीणों ने खुद ही रास्ते बंद कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें: इस बार खास अंदाज में मनाया गया नागौर का स्थापना दिवस, लोगों ने दीप जलाकर दिए कोरोना से बचाव के संदेश

इधर, निम्बाहेड़ा में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मरीज के संपर्क में आए निम्बाहेड़ा और चित्तौडगढ़ के समस्त चिकित्साकर्मियों को हाईड्रोक्लोरोपीन सहित कोरोना संक्रमण से बचाव की दवाईयां भी दी गई है. डब्ल्यूएचओ की गाईड लाईन के मुताबिक उन्हें ये दवाईयां देकर पांच दिन बाद फिर से टेस्ट लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.