चित्तौड़गढ़. जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र के भिलाखेड़ा स्थित पदमपुरा फिलिंग स्टेशन पर चोरी की वारदात हुई है. जहां अज्ञात व्यक्ति ने पेट्रोल पंप के कार्यालय में घुसकर 30 हजार नगद और एक मोबाइल चुरा लिया. अज्ञात बदमाश ने मात्र 12 मिनट में ही वारदात को अंजाम दिया.
घटना के दौरान पेट्रोल पंप के तीन कर्मचारी बाहर खाट पर सो रहे थे, लेकिन उन्हें भनक तक नहीं लगी. घटना के कुछ देर बाद जब कर्मचारी की नींद खुली, तो उसने सब सामान बिखरा देखा और फिलिंग स्टेशन के संचालक को सूचना दी. चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई. इस मामले में मंगलवाड़ थाने में रिपोर्ट दी है.
पदमपुरा फिलिंग स्टेशन के संचालक पदमपुरा निवासी कुलदीप ने बताया कि रात को करीब 3:15 बजे पेट्रोल पंप के तीन-चार कर्मचारी बाहर खाट पर सो रहे थे. इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति पैदल ही आया और केबिन के अंदर घुस गया. उसके हाथ में पेचकस भी था, जिससे उसने टेबल की दराज खोलने की कोशिश की. दराज खुलने पर वहां पर रखे 30 हजार नगद उठा लिए और उसने अपने जेब में रख लिया. इसके बाद उसने एक मोबाइल भी चोरी कर लिया. केबिन में घुसे आरोपित का एक अन्य साथी भी था, जो बाइक लेकर मेन रोड पर खड़ा था.
पेट्रोल भराने के बहाने से फिलिंग स्टेशन पहुंचा और दोनों बाइक पर बैठ कर वहां से फरार हो गए. कुछ देर बाद जब कर्मचारी की नींद खुली तो उसने ताला टूटा हुआ देखा और अंदर सामान भी बिखरा हुआ देखा. इस पर उसने संचालक कुलदीप लोहार को फोन किया और जानकारी दी. मौके पर कुलदीप लोहार पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे खंगाले. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी. कुलदीप ने दिन में मंगलवाड़ पुलिस थाने में जाकर इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई और सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज सौंपे. बता दें कि इसी पेट्रोल पंप में फरवरी माह में भी एक बाइक चोरी हुई थी, जिसका खुलासा नहीं हुआ है.