चित्तौड़गढ़. जिले के सदर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में अज्ञात (theft in chittorgarh) बदमाशों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए 10 लाख रुपए मूल्य के आभूषण सहित अन्य सामग्री चोरी कर ले गए. वारदात के दौरान पीड़ित परिवार विवाह समारोह में गया हुआ था.
पीड़ित कुमार अशोक चित्तौड़गढ़ रेलवे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर हैं जो कि मधुवन की सोमनगर विस्तार कॉलोनी में रहते हैं. 16 अप्रैल को वो अपने ससुराल पक्ष में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए परिवार के साथ पटना गए थे. ऐसे में परिचित को उन्होंने 3 दिन के लिए अपने घर पर रुकवाया. तीसरे दिन परिचित भी शादी में शामिल होने के लिए चला गया. उसके घर से निकलते ही बदमाशों ने पीड़ित के भर को अपना निशाना बनाया और घर में ताला तोड़ के चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया.
पढ़ें:Karauli Theft Case : सूने मकान से 30 लाख रुपये कैश और 11 लाख के आभूषण चोरी, FSL टीम ने की जांच
शनिवार को पीड़ित जब अपने परिवार के साथ घर लौटा तो उसने देखा कि चेनल गेट के साथ मुख्य प्रवेश द्वार व मकान के कमरों पर लगे हुए ताले टूटे हुए हुए हैं. पीड़ित ने जब अलमारियों की तलाशी ली तो 20 तोला सोने के आभूषण, आधा किलो वजनी चांदी के आभूषण के अलावा 15 हजार रुपए की नकदी गायब थी. चोरी की घटना की जानकारी कुमार अशोक ने सबसे पहले रिटायर्ड रेलकर्मी श्रीकांत शर्मा को दी. जिसके बाद श्रीकांत शर्मा (chittorgarh police in action)पीड़ित के माकान पर पहुंचे और मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.