कपासन (चित्तौड़गढ़). अच्छी बारिश के लिए भगवान से प्रार्थना करना भी भारी पड़ सकता है. कपासन के अनाज व्यापारी दिनेश अग्रवाल को शनि महाराज से बारिश की प्रार्थना करना भारी पड़ गया. वे परिवार के साथ शनि मंदिर गए थे. पीछे से चोरों ने दिनदहाड़े सूने मकान पर हाथ साफ कर दिया.
दिनेश अग्रवाल के भूपालसागर स्थित मकान को चोरों ने निशाना बनाया और लाखों की नगदी, स्वर्ण आभूषण चोरी कर लिये. जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को नई आबादी वार्ड 9 निवासी अनाज व्यवसायी दिनेश अग्रवाल पत्नी के साथ पैदल ही शनि भगवान के दर्शन के लिए निकले. इलाके में अच्छी बारिश की कामना को लेकर वे शनि देव के दर्शन करने गए थे.
इस दौरान मकान को सूना देख चोर घर में घुस गए और अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी नगदी और सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए. दिनेश जब घर पहुंचे तो मुख्यद्वार का ताला टूटा हुआ था. अंदर गए तो कमरे में रखी दो आलमारियों के लॉकर भी टूटे हुए थे. सामान बिखरा पड़ा देखकर दिनेश के होश उड़ गए.
पढ़ें- खेत में काम कर रहीं दो बालिकाओं की आकाशीय बिजली गिरने से मौत, महिला झुलसी
दिनेश के मुताबिक चोर साढे़ पांच लाख की नगदी, दो सोने की अंगुठियां, 10 ग्राम वजनी सोने का सिक्का, 50 ग्राम चांदी के सिक्के और अन्य आभूषण ले गए. दिनेश ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिस पर भोपालसागर थानाधिकारी गोपाल नाथ मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.