चित्तौड़गढ़. बस्सी कस्बे में सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल के सूने घर से बदमाश सोने-चांदी सहित करीब 4 लाख रुपए से अधिक का माल साफ कर (Cash and jewellery stolen from Retd constable home) गए. करीब 15 दिन बाद घर लौटे, तो उन्हें चोरी का पता चला और इस संबंध में बस्सी पुलिस थाने में रिपोर्ट दी गई.
थाना प्रभारी गणपत सिंह के अनुसार नंदलाल दमामी ने रिपोर्ट दी कि 20 नवंबर को वे परिवार के साथ उदयपुर गए थे. इस दौरान अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर मकान में घुस गए और अलमारी तथा पेटी का लॉक तोड़कर उसमें रखा 5 तोला सोना, सवा किलो चांदी के जेवर तथा 9500 रुपए की नकदी चुरा ले गए. दमामी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उनके दोनों बेटे उदयपुर में रहते हैं.
पढ़ें: सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
नंदलाल अपने एक बेटे को कुवैत भेजने के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट गए थे. वहां से लौटने के दौरान उनकी पत्नी की तबीयत बिगड़ गई. वे उसका इलाज करवा रहे थे. इसी दौरान पड़ोसियों ने फोन कर उन्हें घटना की जानकारी दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. आपको बता दें कि नंदलाल पुलिस महकमे में हेड कांस्टेबल के पद से रिटायर हुए थे.