ETV Bharat / state

चोरों के हौंसले बुलंद, 4 घरों से नकदी और जेवरात पर हाथ किया साफ - लाखों की नगदी व जेवरात चुरा ले गए

चित्तौड़गढ़ में चोरों ने एक साथ 4 घरों को निशाना बनाया. चोर लाखों की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए.

theft in 4 houses in Chittorgarh, thieves stolen cash and jewellery
चोरों के हौंसले बुलंद, 4 घरों से नकदी और जेवरात पर हाथ किया साफ
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 11:23 PM IST

चित्तौड़गढ़. कपासन मार्ग स्थित डगला का खेड़ा में गत रात्रि चोरों ने जमकर उत्पात मचाया और 4 घरों के ताले तोड़कर लाखों की नगदी व जेवरात चुरा ले गए. वारदात के दौरान सभी लोग अपने घरों में सो रहे थे, लेकिन किसी को कानों कान भनक तक नहीं पड़ी.

धनेत ग्राम पंचायत के सरपंच रणजीत सिंह भाटी ने बताया कि आज तड़के अज्ञात बदमाश खिड़की तोड़कर बंशीलाल रेगर के मकान में घुस गए तथा बिस्तर पेटी से करीब 2 लाख नगद व आधा किलो चांदी का कंदोरा, आधा किलो की पायजेब, सोने का मांदलिया निकाल ले गए. उस समय ग्रह स्वामी पति पत्नी बरामदे में ही सो रहे थे. इसके बाद चोरों ने छत के रास्ते दूसरे घर में धावा बोला. यहां रतन रेगर के घर से करीब 1 लाख 15 हजार रुपए की नगदी, 2 तोला सोने का तड्डा, एक तोला की रामनामी, आधा तोला का मांदलिया, चांदी के करीब 2 किलो वजनी आभूषण पर हाथ साफ कर ले गए. जबकि रतन लाल की पत्नी डाली बाई और पुत्री भगवती वहीं पर सो रहे थे.

पढ़ें: बदमाशों ने दबाया वृद्धा का गला, चुरा ले गए डेढ़ लाख नकदी और जेवरात

इसी तरह बदमाश छत के रास्ते बगदीराम रेगर के मकान पर पहुंचे और रोशनदान तोड़कर घर में प्रवेश कर गए. जहां से अलमारी तोड़कर ढाई तोला वजनी सोने का नेकलेस और कुछ नगदी चुरा ले गए. चोरों ने दो-तीन अन्य मकानों में भी ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. सूचना पर सदर थाने से सहायक उपनिरीक्षक कालू सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

पढ़ें: एक करोड़ रुपये की सिगरेट चुरा ले गए चोर, 4 लाख कैश पर भी किया हाथ साफ...देखें Video

कुचामन सिटी थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने थाना क्षेत्र के नवादा की ढाणी में 3 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. जानकारी के मुताबिक ढाणी में रहने वाले मुन्ना राम, हरी राम और गोवर्धन राम के घरों में चोरों ने तीनों घरों से लाखों की नगदी के साथ सोने और चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट के अनुसार तीनों घरों से चोरों ने लगभग 40 तोला सोना, 800 ग्राम चांदी और लाखों रुपए उड़ा ले गए. पीड़ित पक्ष ने कुचामन थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी है. मामले की जांच हेड कांस्टेबल नरेश कुमार द्वारा की जा रही है. हेड कांस्टेबल द्वारा मौके पर पहुंचकर मोकामा ने किया गया. जिसके आधार पर कुचामन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जा शुरू कर दी है.

चित्तौड़गढ़. कपासन मार्ग स्थित डगला का खेड़ा में गत रात्रि चोरों ने जमकर उत्पात मचाया और 4 घरों के ताले तोड़कर लाखों की नगदी व जेवरात चुरा ले गए. वारदात के दौरान सभी लोग अपने घरों में सो रहे थे, लेकिन किसी को कानों कान भनक तक नहीं पड़ी.

धनेत ग्राम पंचायत के सरपंच रणजीत सिंह भाटी ने बताया कि आज तड़के अज्ञात बदमाश खिड़की तोड़कर बंशीलाल रेगर के मकान में घुस गए तथा बिस्तर पेटी से करीब 2 लाख नगद व आधा किलो चांदी का कंदोरा, आधा किलो की पायजेब, सोने का मांदलिया निकाल ले गए. उस समय ग्रह स्वामी पति पत्नी बरामदे में ही सो रहे थे. इसके बाद चोरों ने छत के रास्ते दूसरे घर में धावा बोला. यहां रतन रेगर के घर से करीब 1 लाख 15 हजार रुपए की नगदी, 2 तोला सोने का तड्डा, एक तोला की रामनामी, आधा तोला का मांदलिया, चांदी के करीब 2 किलो वजनी आभूषण पर हाथ साफ कर ले गए. जबकि रतन लाल की पत्नी डाली बाई और पुत्री भगवती वहीं पर सो रहे थे.

पढ़ें: बदमाशों ने दबाया वृद्धा का गला, चुरा ले गए डेढ़ लाख नकदी और जेवरात

इसी तरह बदमाश छत के रास्ते बगदीराम रेगर के मकान पर पहुंचे और रोशनदान तोड़कर घर में प्रवेश कर गए. जहां से अलमारी तोड़कर ढाई तोला वजनी सोने का नेकलेस और कुछ नगदी चुरा ले गए. चोरों ने दो-तीन अन्य मकानों में भी ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. सूचना पर सदर थाने से सहायक उपनिरीक्षक कालू सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.

पढ़ें: एक करोड़ रुपये की सिगरेट चुरा ले गए चोर, 4 लाख कैश पर भी किया हाथ साफ...देखें Video

कुचामन सिटी थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने थाना क्षेत्र के नवादा की ढाणी में 3 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. जानकारी के मुताबिक ढाणी में रहने वाले मुन्ना राम, हरी राम और गोवर्धन राम के घरों में चोरों ने तीनों घरों से लाखों की नगदी के साथ सोने और चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट के अनुसार तीनों घरों से चोरों ने लगभग 40 तोला सोना, 800 ग्राम चांदी और लाखों रुपए उड़ा ले गए. पीड़ित पक्ष ने कुचामन थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी है. मामले की जांच हेड कांस्टेबल नरेश कुमार द्वारा की जा रही है. हेड कांस्टेबल द्वारा मौके पर पहुंचकर मोकामा ने किया गया. जिसके आधार पर कुचामन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जा शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.