चित्तौड़गढ़. शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में भोईखेडा में संगम महादेव के समीप बेड़च नदी में डूब जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने स्थानीय लोग और सिविल डिफेंस टीम के सहयोग से शव को बाहर निकलवा कर जिला चिकित्सालय पहुंचाया. इस मामले में पुलिस ने मर्ग दर्ज कर कार्रवाई की है.
जानकारी के अनुसार शनिवार अपरान्ह संगम महादेव के समीप बेड़च और गंभीरी नदी का संगम है और धार्मिकस्थल भी है. प्रत्यदर्शियों ने बताया कि यहां चार-पांच लोग पिकनिक मनाने आए थे. नहाने के लिए ये पानी में उतरे थे. इनमें से एक बेड़च में डूब गया. संभवतया इसे गहराई का अनुमान नहीं होगा.
जिसके बाद खेतों पर काम कर रही एक महिला ने इसे डूबते हुए देखा तो इसके रिश्तेदारों को बताया. इस पर बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए. क्षेत्रीय पार्षद बालकिशन भोई ने पुलिस को सूचना दी. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने करीब आधे घण्टे की मशक्कत के बाद इसकी तलाश कर उसे नदी से बाहर निकाला. इस दौरान सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर आ गई.
पढ़ें- हरियाली अमावस्या पर लगा कोरोना ग्रहण, पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर पाबंदी
इस घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार भूपेंद्र वर्मा, कोतवाल तुलसीराम आदि जिला चिकित्सालय पहुंचे. मृतक की पहचान हड़माला कच्ची बस्ती निवासी माधवलाल के रूप में हुई है, जो नगर परिषद का सफाई कर्मचारी है. पुलिस की सूचना और इसके परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे. पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया.