चित्तौड़गढ़. राजस्थान में कोरोना वायरस के संकट के दौर में सरकार की ओर से लॉकडाउन के तीसरे चरण की घोषणा की गई है. इसकी घोषणा के साथ ही दुकान खोलने का समय बढ़ाया है तो कुछ नई दुकानों को भी खोलने की स्वीकृति प्रदान की है. इसमें राज्य सरकार की ओर से लाइसेंसी शराब की दुकान खोलने की अनुमति भी मिली है. ऐसे में चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी शराब की दुकानें खोली गई है.
![चित्तौड़गढ़ न्यूज़, लॉकडाउन का तीसरा चरण, लॉकडाउन अपडेट, निंबाहेड़ा नगर पालिका, खुली शराब की दुकानें, Chittorgarh News, Third phase of lockdown, Lockdown update, Nimbahera Municipality, Open Liquor Shops](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-cor-cor-03-queuesstartedatliquorshops-vio-10194_04052020144042_0405f_1588583442_723.jpg)
वहीं काफी दिनों से बंद पड़ी शराब की दुकान खोलने के साथ ही दुकानों के सामने शराब के शौकीन लोगों की भीड़ देखने को मिली है. सुबह से इन दुकानों के सामने कतार लगना शुरू हो गई जो दोपहर तक जारी रही. इसी के साथ कुछ दुकानों पर तो शराब खरीदने आने वाले लोग नियमों का पालन करते दिखे और सोशल डिस्टेंस में दूर दूर खड़े रहे. लेकिन वहीं कई स्थानों पर हालात चौंकाने वाले थे. लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कर रहे थे. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ रहा है.
ये पढ़ें- चित्तौड़गढ़: खेतों में पराली जलाना पड़ रहा भारी, दमकल का भी फूल रहा दम
गनीमत यह है कि निंबाहेड़ा नगर पालिका क्षेत्र को छोड़ कर अभी तक जिले के अन्य क्षेत्रों में कहीं भी कोरोना वायरस के रोगी सामने नहीं आया है. लेकिन उसके बाद भी यह हालत खतरनाक होंगे. वहीं आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन को इस तरह की भीड़ एकत्रित होने पर रोक लगानी होगी तथा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए कतार में लगना होगा, तभी कोरोना वायरस का संक्रमण से बचा जा सकता है.