चित्तौड़गढ़. राज्य सरकार की और से राजनीतिक नियुक्तियों का दौर शुरू हो गया है. इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के अलावा जिले की पांच नगरपालिकाओं में पार्षद मनोनीत कर दिए गए हैं. नव नियुक्त पार्षदों का शनिवार को माला पहनाकर स्वागत किया गया.
जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की ओर से शनिवार रात राज्य सरकार की ओर से एक आदेश जारी हुआ है. इसमें चित्तौड़गढ़ जिले की नगर निकाय में पार्षदों का मनोनयन किया है. ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सरकार में प्रतिनिधित्व मिलना शुरू हो गया है. करीब डेढ़ वर्ष लंबे समय के बाद राजनीतिक नियुक्तियों का दौर शुरू हुआ है.
जिले में सबसे ज्यादा मनोनीत पार्षद चित्तौड़गढ़ नगर परिषद में पांच, कपासन, निम्बाहेड़ा, बड़ीसादड़ी व रावतभाटा में चार-चार और बेगूं में दो पार्षद मनोनीत किये गए हैं. चित्तौड़गढ़ नगर परिषद में मनोनीत पांच में से तीन तो पूर्व में भी पार्षद रह चुके हैं. कांग्रेस के नवनियुक्त पार्षद व उनके समर्थक शनिवार दोपहर पूर्व विधायक सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के आवास पर पहुंचे.
पढ़ें: जोधपुरः भोपालगढ़ में मेट नहीं बदलने पर मनरेगा श्रमिकों ने जताया विरोध
यहां उन्होंने सभापति संदीप शर्मा व पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का माल्यार्पण कर स्वागत किया. जाड़ावत ने भी सभी पार्षदों का स्वागत किया है. इस अवसर पर सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से जो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मेहनत की उसका तोहफा देना शुरू किया है. वहीं राजनीतिक नियुक्तियों का दौर शुरू हुआ है जो आगे भी जारी रहेगा. वहीं सभापति संदीप शर्मा ने कहा कि नगर परिषद में 5 पार्षद और बन जाने से कांग्रेस और मजबूत होगी.
इन्हें किया मनोनीत
चित्तौड़गढ़ नगर परिषद में उमा पत्नी अनिल सुराणा, अनिल पुत्र स्व.रतनलाल भडक्तिया, आरिफ पुत्र शौकत अली, मोहम्मद यूसुफ पुत्र अब्दुल हबीब व रणजीत पुत्र बाबूलाल लोठ को पार्षद मनोनीत किया है. इसी प्रकार कपासन में मदन कुमावत, अब्दुल गफ्फार, शिवशंकर उपाध्याय व दीपिका कोदली, निम्बाहेड़ा में शबाना खान, मुकेश कुमार मेघवाल, अक्षय मारू व ओमप्रकाश बाहेती, रावतभाटा में पारस गुर्जर, संदीप लोठ, रेशमी खटाना व मन्नु खां, बड़ीसादड़ी में अमृतलाल कंठलिया, गणेश वाल्मीकि, अब्दुल हकीम उर्फ लाला भाई व जमीला बेन बोहरा को पार्षद मनोनीत किया है. वहीं प्रकार बेगूं नगरपालिका में पप्पू गुर्जर व गायत्री स्वर्णकार को पार्षद मनोनीत किया है.