ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : फिर गरमाया बेगूं में पिटाई से युवक की मौत का मामला...परिजनों ने किया एसडीम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

चित्तौड़गढ़ के बेगूं में 20 साल का करण 6 हजार रुपए की मासिक पगार में अपनी मां और बहनों का सहारा बना हुआ था. दो साल पहले पिता का देहांत हो चुका था. अस्पताल की कैंटीन में काम करने वाले करण की कैंटीन के मालिक ने छोटी से बात पर जमकर पिटाई की थी, जिसके बाद उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया था. शनिवार को मृतक के परिजनों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एसडीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया.

चित्तौड़गढ़ की ताजा हिंदी खबरें, rajasthan latest hindi news
युवक की मौत के मामले में समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 7:04 PM IST

चित्तौड़गढ़. सांवलियाजी अस्पताल में कैंटीन में पिछले दिनों कैंटीन मालिक ने वहां काम करने वाले करण मेहर की इस कदर पिटाई की थी कि बेगूं निवासी 20 साल के युवक करण की मौत हो गई थी. आरोपी कैंटीन संचालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बेगूं में शनिवार को मेहर समाज के लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. उपखंड अधिकारी ने प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचकर जिला प्रशासन को अवगत कराने का आश्वासन दिया. उदयपुर में उपचार को दौरान करण ने दम तोड़ दिया था.

इधर, परिजनों ने कैंटीन संचालक आरोपी चित्तौड़गढ़ निवासी वरुण व्यास की तत्काल गिरफ्तारी, 20 लाख रुपए मुआवजे और मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. परिवार के लोगों ने कैंटीन सीज करने, सीसीटीवी कैमरों से घटना की निष्पक्ष और पूरी जांच करने, आरोपी को गिरफ्तार करने और मुआवजा देने की मांग दोहराई है. बता दें कि मृतक 6 हजार की पगार में मां और बहनों का सहारा था. करण के पिता दो साल पहले बीमारी के कारण चल बसे थे.

पढ़ें- बीच सड़क पर दूध में पानी मिलाते दूधवाले का Video Viral

कलेक्टर ने भी दिया था आश्वासन

कलेक्टर केके शर्मा ने भी पीड़ित परिवार की बात सुनकर कार्रवाई का आश्वासन दिया था. इस मामले को लेकर घटना के कुछ दिनों बाद परिवार के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर से मुलाकात की.

चित्तौड़गढ़. सांवलियाजी अस्पताल में कैंटीन में पिछले दिनों कैंटीन मालिक ने वहां काम करने वाले करण मेहर की इस कदर पिटाई की थी कि बेगूं निवासी 20 साल के युवक करण की मौत हो गई थी. आरोपी कैंटीन संचालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बेगूं में शनिवार को मेहर समाज के लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. उपखंड अधिकारी ने प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचकर जिला प्रशासन को अवगत कराने का आश्वासन दिया. उदयपुर में उपचार को दौरान करण ने दम तोड़ दिया था.

इधर, परिजनों ने कैंटीन संचालक आरोपी चित्तौड़गढ़ निवासी वरुण व्यास की तत्काल गिरफ्तारी, 20 लाख रुपए मुआवजे और मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. परिवार के लोगों ने कैंटीन सीज करने, सीसीटीवी कैमरों से घटना की निष्पक्ष और पूरी जांच करने, आरोपी को गिरफ्तार करने और मुआवजा देने की मांग दोहराई है. बता दें कि मृतक 6 हजार की पगार में मां और बहनों का सहारा था. करण के पिता दो साल पहले बीमारी के कारण चल बसे थे.

पढ़ें- बीच सड़क पर दूध में पानी मिलाते दूधवाले का Video Viral

कलेक्टर ने भी दिया था आश्वासन

कलेक्टर केके शर्मा ने भी पीड़ित परिवार की बात सुनकर कार्रवाई का आश्वासन दिया था. इस मामले को लेकर घटना के कुछ दिनों बाद परिवार के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर से मुलाकात की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.