ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: चलती स्कूटी से विवाहिता का पर्स झपटा, चार तोला सोने के आभूषण और नकदी पार

चित्तौड़गढ़ में इन-दिनों लूट की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते सोमवार को स्कूटी पर जा रही एक विवाहिता का बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पर्स झपट्टा मारते हुए फरार हो गए. बताया जा रहा है कि इस पर्स में आभूषण और नगदी रखे हुए थे. फिलहाल, इस मामले में पुलिस अज्ञात बाइक सवार तीनों बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, चित्तौड़गढ़ समाचार,  Chittaurgarh news
चलती हुई स्कूटी से विवाहिता का बदमाशों ने झपटा पर्स
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 10:08 AM IST

चित्तौड़गढ़. शहर में महाराणा प्रताप सेतु मार्ग से जुड़ी हुई कॉलोनियों में पर्स, मोबाइल झपटने और नकदी लूट की वारदात इन-दिनों थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते सोमवार रात को भी स्कूटी पर जा रही एक विवाहिता का बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पर्स झपट लिया. वहीं इस पर्स में आभूषण नकदी रखे हुए थे. वहीं रात का अंधेरा होने के कारण बदमाशों ने तत्काल ही नजरों से ओझल हो गए. वहीं इस मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद इस पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. इसके साथ ही पुलिस अज्ञात बाइक सवार तीनों बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार शहर में रहने वाली परीक्षा पत्नी नितेश जैन अपनी मित्र महिमा तम्बोली के साथ शहर के कुंभानगर में खरीददारी करने के बाद अपने पीहर रिद्धि सिद्धि नगर निवासी पिता पराक्रम सिंह बाफना के यहां आ रही थी, तभी यहां महाराणा प्रताप सेतु मार्ग पुलिया से नीचे रिद्धि-सिद्धि नगर में यूरो किड्स स्कूल के यहां ये दोनों स्कूटी से गुजर रही थी, वहीं इनके बीच में एक छोटा बच्चा बैठा हुआ था और पैर साइड में लटका हुआ था, तभी इसी दौरान बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाश आए और पर्स झपट कर रफूचक्कर हो गए. जिसके बाद विवाहिता और इसकी मित्र कुछ समझ पाती इससे पहले ही बदमाश रिद्धि सिद्धि नगर की गलियों में भाग गए.

यह भी पढ़ें: सुप्रीम फैसला : कोरोना काल की स्कूल फीस 6 किस्तों में जमा कराने के आदेश

वहीं इन्होंने अपनी स्कूटी रोकी और चिल्लाई, तब तक बदमाश आंखों से ओझल हो गए थे. इसके बाद मौके पर भाजपा नगर महामंत्री और एडवोकेट ओमप्रकाश शर्मा, प्रदीप भड़कतिया, गणेश खटीक सहित कई लोग एकत्रित हो गए और कोतवाली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद इस पर कोतवाली थाने से एएसआई भूरसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और विवाहिता से घटना की जानकारी ली और चित्तौड़गढ़ शहर के थानों के अलावा पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई. बता दें कि पुलिस की ने फिलहाल अज्ञात बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि पर्स में तीन तौला वजनी सोने का मंगलसूत्र, एक तौला वजनी सोने की चेन, 30 हजार रुपए की नकदी और मोबाइल था. गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व ही इसी क्षेत्र में स्थित कैलाशनगर में अनाज व्यवसाई से 25 लाख की लूट की वारदात हुई थी. जिसके बाद इस घटना के पुलिस ने खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं चामतीखेड़ा मार्ग पर मकान के बाहर खड़ी विवाहिता का महंगा मोबाइल झपट कर अज्ञात बदमाश फरार हो गए थे. इस वारदात का अब तक खुलासा नहीं हो पाया. इसके साथ ही वहीं सोमवार रात को एक बार पुनः इस मार्ग पर पर्स झपटने की घटना हो गई.

चित्तौड़गढ़. शहर में महाराणा प्रताप सेतु मार्ग से जुड़ी हुई कॉलोनियों में पर्स, मोबाइल झपटने और नकदी लूट की वारदात इन-दिनों थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बीते सोमवार रात को भी स्कूटी पर जा रही एक विवाहिता का बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पर्स झपट लिया. वहीं इस पर्स में आभूषण नकदी रखे हुए थे. वहीं रात का अंधेरा होने के कारण बदमाशों ने तत्काल ही नजरों से ओझल हो गए. वहीं इस मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद इस पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. इसके साथ ही पुलिस अज्ञात बाइक सवार तीनों बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार शहर में रहने वाली परीक्षा पत्नी नितेश जैन अपनी मित्र महिमा तम्बोली के साथ शहर के कुंभानगर में खरीददारी करने के बाद अपने पीहर रिद्धि सिद्धि नगर निवासी पिता पराक्रम सिंह बाफना के यहां आ रही थी, तभी यहां महाराणा प्रताप सेतु मार्ग पुलिया से नीचे रिद्धि-सिद्धि नगर में यूरो किड्स स्कूल के यहां ये दोनों स्कूटी से गुजर रही थी, वहीं इनके बीच में एक छोटा बच्चा बैठा हुआ था और पैर साइड में लटका हुआ था, तभी इसी दौरान बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाश आए और पर्स झपट कर रफूचक्कर हो गए. जिसके बाद विवाहिता और इसकी मित्र कुछ समझ पाती इससे पहले ही बदमाश रिद्धि सिद्धि नगर की गलियों में भाग गए.

यह भी पढ़ें: सुप्रीम फैसला : कोरोना काल की स्कूल फीस 6 किस्तों में जमा कराने के आदेश

वहीं इन्होंने अपनी स्कूटी रोकी और चिल्लाई, तब तक बदमाश आंखों से ओझल हो गए थे. इसके बाद मौके पर भाजपा नगर महामंत्री और एडवोकेट ओमप्रकाश शर्मा, प्रदीप भड़कतिया, गणेश खटीक सहित कई लोग एकत्रित हो गए और कोतवाली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद इस पर कोतवाली थाने से एएसआई भूरसिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और विवाहिता से घटना की जानकारी ली और चित्तौड़गढ़ शहर के थानों के अलावा पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई. बता दें कि पुलिस की ने फिलहाल अज्ञात बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि पर्स में तीन तौला वजनी सोने का मंगलसूत्र, एक तौला वजनी सोने की चेन, 30 हजार रुपए की नकदी और मोबाइल था. गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व ही इसी क्षेत्र में स्थित कैलाशनगर में अनाज व्यवसाई से 25 लाख की लूट की वारदात हुई थी. जिसके बाद इस घटना के पुलिस ने खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं चामतीखेड़ा मार्ग पर मकान के बाहर खड़ी विवाहिता का महंगा मोबाइल झपट कर अज्ञात बदमाश फरार हो गए थे. इस वारदात का अब तक खुलासा नहीं हो पाया. इसके साथ ही वहीं सोमवार रात को एक बार पुनः इस मार्ग पर पर्स झपटने की घटना हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.