ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः वन विभाग के चौकीदार सोते रहे गए और चोर काट ले गए चंदन के पेड़ - चित्तौड़गढ़ में चोरों ने काटे चंदन पेड़

चित्तौड़गढ़ में चोरों ने वन विभाग के चंबल परियोजना कार्यालय के परिसर को अपना निशाना बनाया. जहां विभाग की सुरक्षा में सेंध मारते हुए चंदन के दो बेशकीमती पेड़ काट ले गए. जिसके बाद अब विभाग की ओर से इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट देने की तैयारी की जा रही है.

चित्तौड़गढ़ में चोरों ने काटे चंदन पेड़, Thieves cut sandalwood tree in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में चोरों ने काटे चंदन पेड़
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 5:12 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के बेगू से वन विभाग के कार्मिकों की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां वन विभाग के एक दफ्तर की सुरक्षा के लिए चार चौकीदार लगा रखे हैं, लेकिन वे किस प्रकार की चौकीदारी कर रहे थे? इसकी पोल बुधवार सुबह उस समय खुलकर सामने आई, जब परिसर से चंदन के दो पेड़ गायब हो गए. उनके केवल ठूंठ ही नजर आ रहे थे.

चौकीदार रात को गश्त की बजाए खर्राटे भरते रहे गए और अज्ञात व्यक्ति चंदन के पेड़ काट ले गए. सबसे आश्चर्यजनक यह है कि यह दफ्तर पुलिस थाने से भी महज 100 मीटर भी दूर नहीं है. इसके बावजूद चोरों का यह दुस्साहस वन विभाग के साथ-साथ पुलिस महकमे की कार्यशैली पर भी दाग लगाता दिख रहा है.

चोरों ने गत रात वन विभाग के चंबल परियोजना कार्यालय के परिसर को अपना निशाना बनाया और विभाग की सुरक्षा में सेंध मारते हुए चंदन के दो बेशकीमती पेड़ काट ले गए. मौका ए वारदात को देखने से सामने आता है कि चोर आराम वारदात को अंजाम दे गए. जब चौकीदारों को नींद के आगोश में देखा होगा, तो चोरों ने बड़ी ही तसल्ली से पेड़ों पर आरी चला दी.

पढ़ें- Tweet: RSS स्वयंसेवक गोलीकांड मामले की राजे ने की निंदा, गहलोत ने खींवसर सड़क हादसे पर जताया दुःख

खैर, सुबह जैसे ही वारदात का पता चला, चौकीदारों में भी हड़कंप मच गया. वारदात के संबंध में तत्काल ही उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया. अब विभाग की ओर से इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट देने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि चंबल परियोजना के परिसर में बड़ी संख्या में चंदन के पौधे लगाए गए थे, जिनमें से कई पेड़ का रूप ले चुके हैं. इन पेड़ों की सुरक्षा को देखते हुए यही विभाग की ओर से चौकीदार की व्यवस्था की गई थी.

चित्तौड़गढ़. जिले के बेगू से वन विभाग के कार्मिकों की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां वन विभाग के एक दफ्तर की सुरक्षा के लिए चार चौकीदार लगा रखे हैं, लेकिन वे किस प्रकार की चौकीदारी कर रहे थे? इसकी पोल बुधवार सुबह उस समय खुलकर सामने आई, जब परिसर से चंदन के दो पेड़ गायब हो गए. उनके केवल ठूंठ ही नजर आ रहे थे.

चौकीदार रात को गश्त की बजाए खर्राटे भरते रहे गए और अज्ञात व्यक्ति चंदन के पेड़ काट ले गए. सबसे आश्चर्यजनक यह है कि यह दफ्तर पुलिस थाने से भी महज 100 मीटर भी दूर नहीं है. इसके बावजूद चोरों का यह दुस्साहस वन विभाग के साथ-साथ पुलिस महकमे की कार्यशैली पर भी दाग लगाता दिख रहा है.

चोरों ने गत रात वन विभाग के चंबल परियोजना कार्यालय के परिसर को अपना निशाना बनाया और विभाग की सुरक्षा में सेंध मारते हुए चंदन के दो बेशकीमती पेड़ काट ले गए. मौका ए वारदात को देखने से सामने आता है कि चोर आराम वारदात को अंजाम दे गए. जब चौकीदारों को नींद के आगोश में देखा होगा, तो चोरों ने बड़ी ही तसल्ली से पेड़ों पर आरी चला दी.

पढ़ें- Tweet: RSS स्वयंसेवक गोलीकांड मामले की राजे ने की निंदा, गहलोत ने खींवसर सड़क हादसे पर जताया दुःख

खैर, सुबह जैसे ही वारदात का पता चला, चौकीदारों में भी हड़कंप मच गया. वारदात के संबंध में तत्काल ही उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया. अब विभाग की ओर से इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट देने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि चंबल परियोजना के परिसर में बड़ी संख्या में चंदन के पौधे लगाए गए थे, जिनमें से कई पेड़ का रूप ले चुके हैं. इन पेड़ों की सुरक्षा को देखते हुए यही विभाग की ओर से चौकीदार की व्यवस्था की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.