कपासन (चित्तौड़गढ़). निकाय चुनाव 2021 के संबंध में शुक्रवार को जिला कलेक्टर के के शर्मा कपासन पहुचे. इस दौरान उन्होंने संवेदनशील मतदान केंद्रों, मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम और प्रशिक्षण केन्द्र का जायजा लिया. साथ ही उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. 28 जनवरी को नगर पालिका के 25 वार्डो के लिये पार्षद के लिए चुनाव होने वाले है.
जिला कलेक्टर ने मतदान केन्द्र भवानीशंकर नन्दवाना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थापित पांच मतदान केन्द्रों, पालिका परिसर में स्थित तीन मतदान केन्द्रों और राजकीय सुभाष चन्द्र बोस महाविद्यालय में पहली बार स्थापित दो मतदान केन्द्रों का अवलोकन कर रिटर्निंग अधिकारी विनोदकुमार चैधरी, डीएसपी दलपत सिह भाटी, थानाधिकारी हिमांशु सिह राजावत और तहसीलदार मोहकम सिंह सिनसिनवार को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
पढ़ें- जिला परिषद में हुई स्थापना समिति की पहली बैठक, 522 शिक्षकों का हुआ स्थायीकरण
इसके बाद जिला कलेक्टर शर्मा पंचायत समिति परिसर में स्थापित स्ट्रांग रूम, तदान कर्मियों के लिये प्रशिक्षण स्थल और मतगणना स्थल का भी जायजा लिया.
इसके पश्चात जिलाधिश शर्मा ने पंचायत समिति परिसर में पौधारोपण भी किया.
पूनिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- राम मन्दिर पर कांग्रेस ने सदैव की तुष्टिकरण की नीति
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के निर्माण के शुभारंभ से कांग्रेस के पेट में दर्द शुरू हो गया है, क्योंकि राम मंदिर पर कांग्रेस ने सदैव तुष्टिकरण की राजनीति की है. साथ ही उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर भी कांग्रेस नेताओं पर हमला बोला.