चित्तौड़गढ़. जिले के बस्सी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एनीकट में डूबने से एक किशोर की मौत हो (Teenager dies due to drowning in Anicut) गई. वह घर से नहाने के लिए एनीकट चला गया था. काफी समय बाद भी घर नहीं लौटा तो परिजनों ने ग्रामीणों के साथ उसकी तलाश शुरू की. इसी दौरान एनीकट पर उसके कपड़े दिखाई दिए तो शक के आधार पर ग्रामीणों के साथ परिजनों ने एनीकट को खंगाला. कुछ समय बाद उसका शव एनीकट से निकाला. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया.
पुलिस के अनुसार यह घटना सियालिया गांव की है. जगदीश वैष्णव का 17 वर्षीय पुत्र धर्म रूप सुबह बिना किसी को बताए नहाने के लिए निकट पर चला गया. काफी वक्त बीतने के बाद भी वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इस दरमियान एनीकट पर उसके कपड़े और जूते दिखाई दिए. शक के आधार पर ग्रामीणों के साथ परिवार के लोगों ने एनीकट में कूद कर उसकी तलाश शुरू की. कुछ समय बाद ही उसकी लाश सामने आ गई. उसे तत्काल बस्सी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर बस्सी अस्पताल पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज किया और शव का पोस्टमॉर्टम करवार शव परिजनों को सौंप दिया.