चितौड़गढ़. जिले के बेगूं उपखण्ड क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग किशोरी ने जहर खाकर जान दे दी. चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान उसकी बुधवार देर रात (29 दिसंबर 2021) को मौत हो गई.
मृत्यु से पहले उसके बयान में उसने बेगूं में ही रहने वाले एक युवक पर परेशान करने का आरोप (Suicide Over Eve teasing In Chittorgarh) लगाया. पुलिस नाबालिग किशोरी के बयानों के आधार पर कार्रवाई जुट गई है. इस संबंध में पुलिस नियमानुसार प्रकरण दर्ज कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें - Dharwad gang rape : 6 नाबालिगों ने लूटी 17 वर्षीय किशोरी की अस्मत
बेगूं थानाधिकारी रूपसिंह जाटव ने बताया कि बुधवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि बेगूं में गंगापुर नई आबादी निवासी एक नाबालिग किशोरी ने विषाक्त का सेवन कर लिया है, जिसे पहले बेगूं चिकित्सालय लाए, जहां से चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया. यहां जिला चिकित्सालय में उपचार के नाबालिग किशोरी को भर्ती कराया गया. इस सूचना पर बेगूं पुलिस जिला चिकित्सालय पहुंची, जहां भर्ती किशोरी का बयान दर्ज किया गया.
पुलिस को दिए बयान में उसने बेगूं में ही रहने वाले एक युवक पर परेशान करने का आरोप लगाया. किशोरी के शव को जिला चिकित्सालय (Chittorgarh City Hospital) की मोर्चरी में रखवाया है. पुलिस इस मामले में किशोरी के बयान व परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई करेगी.आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई होगी. वहीं जिला चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पोस्टमार्टम को लेकर कार्रवाई की जा रही है.