चित्तौड़गढ़. शंभूपुरा थाना पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए जोधपुर आयुक्तालय के विवेक विहार थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी व फायरिंग के प्रकरण में वांछित 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पकड़ा है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि वांछित इनामी अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए अभियान चल रहा है. इसके तहत शुक्रवार को एएसपी बुग लाल मीना के निर्देशन व डीएसपी भदेसर नरपत सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी मोतीराम सारण की ओर से यह कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके में गश्त के दौरान शंभूपुरा बस स्टैंड पर एक व्यक्ति अचानक पुलिस जाप्ता को देखकर भागने लगा.
पढ़ेंः धौलपुर पुलिस ने 35 हजार रुपए इनामी डकैत सोनाराम को किया गिरफ्तार, कई मामले हैं दर्ज
उसकी गतिविधि संदिग्धद दिखने पर पुलिस ने उसे रोक लिया. उसकी पहचान जोधपुर निवासी किश डुडी उर्फ हरेंद्र पुत्र शिव कुमार जाट के रूप मे की गई. कांस्टेबल नानालाल ने उसकी पहचान करते हुए थानाधिकारी को जोधपुर आयुक्तालय से 25 हजार रुपए का इनाम घोषित होने की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी किशन डूडी के खिलाफ 37 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. वह काफी समय से फरार चल रहा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पर पुलिस थाना विवेक विहार जोधपुर में एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट में वांछित है. आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. इस कार्रवाई टीम में थाना प्रभारी मोतीराम, हैड कांस्टेबल डालचंद, राजेश, सकेन्द्र सिंह, अमृता, कांस्टेबल नानू लाल, मुकेश, दिनेश, मनसुख व देवकिशन शामिल थे.