ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ जेल में औचक निरीक्षण, मिले 12 मोबाइल, प्रकरण दर्ज - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

चित्तौड़गढ़ जेल में उप अधीक्षक योगेश कुमार ने जेल का औचक निरीक्षण किया है. उप अधीक्षक को जेल की तलाशी के दौरान 12 मोबाइल मिले हैं.

Surprise inspection at Chittorgarh Jail
चित्तौड़गढ़ जेल में औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 3:38 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर में भीलवाड़ा मार्ग स्थित जिला जेल में उप अधीक्षक योगेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान ली गई तलाशी में कैदियों से 12 मोबाइल बरामद किए गए है. जेल प्रशासन की ओर से उठाए गए कदमों के बाद बंदियों में हड़कंप मच गया और तलाशी का विरोध कर दिया. वहीं कुछ बंदियों के भोजन नहीं करने की बात भी सामने आई है.

जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ जिला कारागृह में उप अधीक्षक ने मंगलवार देर रात औचक निरीक्षण किया. इसमें अलग-अलग बैरक में कुल 12 मोबाइल बरामद हुए हैं. वहीं जेल प्रशासन की ओर से जिला जेल में की गई कार्रवाई के बाद कुछ कैदियों ने विरोध शुरू कर दिया और खाना खाने से इंकार कर दिया. इस संबंध में जेल उप अधीक्षक योगेश कुमार ने कुछ कैदियों की ओर से विरोध करने की बात स्वीकार की है. लेकिन कितने कैदियों ने विरोध किया इसकी जानकारी नहीं दी है.

पढ़ें. कोटा नारकोटिक्स की बेगूं में बड़ी कार्रवाई, 10 लाख रुपये मूल्य की अफीम पकड़ी

जेलर योगेश तेजा के अनुसार जेल में कल रात को औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान जेल प्रबंधन को कैदियों के पास 12 मोबाइल मिले थे. इसके बाद जेल प्रशासन ने सघन तलाशी अभियान शुरू किया तो कैदियों ने प्रबंधन का विरोध शुरू कर दिया. मोबाइल मिलने को लेकर कोतवाली थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है. वहीं कुछ बंदियों ने खाना खाने से इंकार कर दिया है. इस पर कैदियों से समझाइश का प्रयास किया जा रहा है.

जेल उप अधीक्षक ने बताया कि जेल में अवांछनीय गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जेल में सघन तलाशी अभियान लगातार जारी रहेगा. फिलहाल कैदियों से समझाइश का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि जेलर ने अधिकृत आंकड़ा नहीं बताया है लेकिन बताया जा रहा है कि 10 से ज्यादा कैदी इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं.

कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम प्रजापति ने बताया कि जेल से रात दो बजे मोबाइल पकड़े जाने की सूचना मिली थी. इस संबंध में बुधवार को प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

चित्तौड़गढ़. शहर में भीलवाड़ा मार्ग स्थित जिला जेल में उप अधीक्षक योगेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान ली गई तलाशी में कैदियों से 12 मोबाइल बरामद किए गए है. जेल प्रशासन की ओर से उठाए गए कदमों के बाद बंदियों में हड़कंप मच गया और तलाशी का विरोध कर दिया. वहीं कुछ बंदियों के भोजन नहीं करने की बात भी सामने आई है.

जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ जिला कारागृह में उप अधीक्षक ने मंगलवार देर रात औचक निरीक्षण किया. इसमें अलग-अलग बैरक में कुल 12 मोबाइल बरामद हुए हैं. वहीं जेल प्रशासन की ओर से जिला जेल में की गई कार्रवाई के बाद कुछ कैदियों ने विरोध शुरू कर दिया और खाना खाने से इंकार कर दिया. इस संबंध में जेल उप अधीक्षक योगेश कुमार ने कुछ कैदियों की ओर से विरोध करने की बात स्वीकार की है. लेकिन कितने कैदियों ने विरोध किया इसकी जानकारी नहीं दी है.

पढ़ें. कोटा नारकोटिक्स की बेगूं में बड़ी कार्रवाई, 10 लाख रुपये मूल्य की अफीम पकड़ी

जेलर योगेश तेजा के अनुसार जेल में कल रात को औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान जेल प्रबंधन को कैदियों के पास 12 मोबाइल मिले थे. इसके बाद जेल प्रशासन ने सघन तलाशी अभियान शुरू किया तो कैदियों ने प्रबंधन का विरोध शुरू कर दिया. मोबाइल मिलने को लेकर कोतवाली थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है. वहीं कुछ बंदियों ने खाना खाने से इंकार कर दिया है. इस पर कैदियों से समझाइश का प्रयास किया जा रहा है.

जेल उप अधीक्षक ने बताया कि जेल में अवांछनीय गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जेल में सघन तलाशी अभियान लगातार जारी रहेगा. फिलहाल कैदियों से समझाइश का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि जेलर ने अधिकृत आंकड़ा नहीं बताया है लेकिन बताया जा रहा है कि 10 से ज्यादा कैदी इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं.

कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम प्रजापति ने बताया कि जेल से रात दो बजे मोबाइल पकड़े जाने की सूचना मिली थी. इस संबंध में बुधवार को प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.