ETV Bharat / state

अबकी राजस्थान में टूटेगा सत्ता बदलने का मिथक : सुरेंद्र सिंह जाड़ावत - Surendra Singh Jadawat attack on Modi govt

पूर्व विधायक व धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने रविवार को प्रेस वार्ता कर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार विकास कर रही है, लेकिन केंद्र सरकार विकास के राहों तले रोड़ा अटका रही है. जिसे जनता देख रही है. आगे उन्होंने कहा कि अबकी राजस्थान में सत्ता बदलने का मिथक भी टूटने जा (Surendra Singh Jadawat attack on Modi govt) रहा है.

Surendra Singh Jadawat attack on Modi govt
Surendra Singh Jadawat attack on Modi govt
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 6:32 PM IST

धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत

चित्तौड़गढ़. धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने रविवार को प्रेस वार्ता कर चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में पिछले साढ़े चार साल के दौरान हुए कामकाज का ब्योरा पेश किया. साथ ही उन्होंने दावा किया कि मौजूदा सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए करीब 1500 करोड़ रुपए की योजनाओं को मंजूर दी है. जिनमें से ज्यादातर योजनाओं के काम पूरे भी हो गए हैं. जाड़ावत ने आगे कहा कि आजादी के 70 साल में यहां केवल दो कॉलेज थे, लेकिन अब गहलोत सरकार के इस कार्यकाल में ये संख्या बढ़कर 9 हो गई है.

राजे सरकार पर साधा निशाना : सबसे बड़ी उपलब्धि मेडिकल कॉलेज को बताते हुए उन्होंने कहा कि साल 2013 में वसुंधरा राजे की सरकार के दौरान मेडिकल कॉलेज को कैंसिल कर दिया गया था. वहीं, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या कॉलेज को मंजूर करा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. कुल मिलाकर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या कि खुद की कोई उपलब्धि नहीं है. अपने दूसरे कार्यकाल में भी वे चित्तौड़गढ़ को कोई बड़ी सौगात नहीं दिला पाए. जबकि हमने न केवल मेडिकल कॉलेज स्वीकृत कराया, बल्कि धरातल पर भी लेकर आए. चिकित्सा, शिक्षा, बिजली और सड़क सहित हर क्षेत्र में यहां रिकॉर्ड तोड़ काम हुए हैं.

राजस्थान में टूटेगा सत्ता बदलने का मिथक : पूर्व विधायक जाड़ावत ने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए दावा किया कि अशोक गहलोत सरकार हर बार सरकार बदलने के मिथक को इस बार तोड़ने जा रही है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने हर जाति वर्ग के विकास व उत्थान के लिए काम किया है. यही वजह है कि अबकी चित्तौड़गढ़ के साथ ही मेवाड़ की सभी सीटों पर कांग्रेस जीतने जा रही है. इस दौरान उन्होंने 24 अप्रैल से शुरू होने वाले महंगाई राहत शिविरों पर कहा कि हर पंचायत पर दो-दो दिन कैंप लगाए जाएंगे. जिसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं से लोगों को जोड़ने की कोशिश की जाएगी, ताकि हर शख्स योजनाओं से लाभान्वित हो सके.

इसे भी पढ़ें - CM के करीबी जाड़ावत ने साधा पायलट पर निशाना, कहा, 'गहलोत जैसा नेता बनने में 100 साल लगेंगे'

नई CT Scan के बाद अब MRI : उन्होंने कहा कि आम लोगों की सहूलियत और बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में नई CT Scan मशीन आने के बाद अब एमआरआई मशीन खरीदने को लेकर विचार विमर्श जारी है. जाड़ावत ने कहा कि डीएमएफ बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में 300 बेड का नया अस्पताल बन रहा है. इसका निर्माण कार्य भी अगले साल तक हो जाएगा. अगर हमारी सरकार फिर से सत्ता में आती है तो मेडिकल कॉलेज को पीजी कॉलेज और अन्य सभी कॉलेजों को क्रमोन्नत किया जाएगा.

केंद्र सरकार पर लगाए ये आरोप : आगे उन्होंने आरोप लगाया कि चित्तौड़गढ़ किले पर फसाड लाइट लगाने का प्रस्ताव यूआईटी की ओर से भेजा गया था. जिसे मंजूरी भी मिल गई है. लेकिन अब केंद्र सरकार इसमें पेंच फंसा रही है. जिसके कारण कार्यकारी एजेंसी काम नहीं कर पा रही है. जबकि केंद्रीय कला व संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल स्वीकृति संबंधी आश्वासन दे चुके हैं, लेकिन 5 महीने बाद भी सांसद सीपी जोशी और एमएलए चंद्रभान सिंह स्वीकृति नहीं दिला पाए हैं.

वहीं, इस दौरान प्रेस वार्ता में नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, कांग्रेस के जिला पदाधिकारी प्रमोद सिसोदिया, भदेसर ब्लॉक अध्यक्ष महावीर सिंह देलवास, विजयपुर के मोहन सिंह भाटी, ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट, सावा के अर्जुन रायका, बस्सी के दिनेश सोनी, रमेश नाथ योगी समेत अन्यजन उपस्थित रहे.

धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत

चित्तौड़गढ़. धरोहर संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने रविवार को प्रेस वार्ता कर चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में पिछले साढ़े चार साल के दौरान हुए कामकाज का ब्योरा पेश किया. साथ ही उन्होंने दावा किया कि मौजूदा सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए करीब 1500 करोड़ रुपए की योजनाओं को मंजूर दी है. जिनमें से ज्यादातर योजनाओं के काम पूरे भी हो गए हैं. जाड़ावत ने आगे कहा कि आजादी के 70 साल में यहां केवल दो कॉलेज थे, लेकिन अब गहलोत सरकार के इस कार्यकाल में ये संख्या बढ़कर 9 हो गई है.

राजे सरकार पर साधा निशाना : सबसे बड़ी उपलब्धि मेडिकल कॉलेज को बताते हुए उन्होंने कहा कि साल 2013 में वसुंधरा राजे की सरकार के दौरान मेडिकल कॉलेज को कैंसिल कर दिया गया था. वहीं, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या कॉलेज को मंजूर करा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. कुल मिलाकर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या कि खुद की कोई उपलब्धि नहीं है. अपने दूसरे कार्यकाल में भी वे चित्तौड़गढ़ को कोई बड़ी सौगात नहीं दिला पाए. जबकि हमने न केवल मेडिकल कॉलेज स्वीकृत कराया, बल्कि धरातल पर भी लेकर आए. चिकित्सा, शिक्षा, बिजली और सड़क सहित हर क्षेत्र में यहां रिकॉर्ड तोड़ काम हुए हैं.

राजस्थान में टूटेगा सत्ता बदलने का मिथक : पूर्व विधायक जाड़ावत ने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए दावा किया कि अशोक गहलोत सरकार हर बार सरकार बदलने के मिथक को इस बार तोड़ने जा रही है. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने हर जाति वर्ग के विकास व उत्थान के लिए काम किया है. यही वजह है कि अबकी चित्तौड़गढ़ के साथ ही मेवाड़ की सभी सीटों पर कांग्रेस जीतने जा रही है. इस दौरान उन्होंने 24 अप्रैल से शुरू होने वाले महंगाई राहत शिविरों पर कहा कि हर पंचायत पर दो-दो दिन कैंप लगाए जाएंगे. जिसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं से लोगों को जोड़ने की कोशिश की जाएगी, ताकि हर शख्स योजनाओं से लाभान्वित हो सके.

इसे भी पढ़ें - CM के करीबी जाड़ावत ने साधा पायलट पर निशाना, कहा, 'गहलोत जैसा नेता बनने में 100 साल लगेंगे'

नई CT Scan के बाद अब MRI : उन्होंने कहा कि आम लोगों की सहूलियत और बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में नई CT Scan मशीन आने के बाद अब एमआरआई मशीन खरीदने को लेकर विचार विमर्श जारी है. जाड़ावत ने कहा कि डीएमएफ बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में 300 बेड का नया अस्पताल बन रहा है. इसका निर्माण कार्य भी अगले साल तक हो जाएगा. अगर हमारी सरकार फिर से सत्ता में आती है तो मेडिकल कॉलेज को पीजी कॉलेज और अन्य सभी कॉलेजों को क्रमोन्नत किया जाएगा.

केंद्र सरकार पर लगाए ये आरोप : आगे उन्होंने आरोप लगाया कि चित्तौड़गढ़ किले पर फसाड लाइट लगाने का प्रस्ताव यूआईटी की ओर से भेजा गया था. जिसे मंजूरी भी मिल गई है. लेकिन अब केंद्र सरकार इसमें पेंच फंसा रही है. जिसके कारण कार्यकारी एजेंसी काम नहीं कर पा रही है. जबकि केंद्रीय कला व संस्कृति मंत्री अर्जुन राम मेघवाल स्वीकृति संबंधी आश्वासन दे चुके हैं, लेकिन 5 महीने बाद भी सांसद सीपी जोशी और एमएलए चंद्रभान सिंह स्वीकृति नहीं दिला पाए हैं.

वहीं, इस दौरान प्रेस वार्ता में नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, कांग्रेस के जिला पदाधिकारी प्रमोद सिसोदिया, भदेसर ब्लॉक अध्यक्ष महावीर सिंह देलवास, विजयपुर के मोहन सिंह भाटी, ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट, सावा के अर्जुन रायका, बस्सी के दिनेश सोनी, रमेश नाथ योगी समेत अन्यजन उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.