चितौड़गढ़. कांग्रेस में सियासी संकट के बीच राजस्थान धरोहर एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने इशारों ही इशारों में सचिन पायलट पर निशाना (Surendra Singh Jadawat targets Sachin Pilot) साधा और अशोक गहलोत की पार्टी में अहमियत बताते हुए कहा कि कोई भी नेता उनके मुकाबले में नहीं है. उनके जैसा नेता बनने में 100 साल लगेंगे.
निंबाहेड़ा रोड स्थित एक होटल में शुक्रवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावनाओं के मद्देनजर उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी में गहलोत जैसा अनुभवी कोई भी नेता नहीं है. अगले 100 साल में भी ऐसा कोई लोकप्रिय नेता नहीं बन सकता. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गहलोत मुख्यमंत्री रहेंगे या नहीं, यह केंद्रीय नेतृत्व फैसला करेगा. प्रत्येक पार्टी कार्यकर्ता का दिल और दिमाग सोनिया गांधी तक जाकर ठहर जाता है. वे जो फैसला करेंगी, उसकी अक्षरश पालना होगी.
पढ़ें: शेखावत का बड़ा बयान, राजस्थान में सियासी घटनाक्रम के स्क्रिप्ट राइटर और डायरेक्टर गहलोत
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत जो योजनाएं लाए हैं ऐसी योजनाएं ना तो आई हैं और ना ही आएंगी. चिरंजीवी योजना से लेकर इंग्लिश मीडियम स्कूल सब उनकी देन है. 2023 में होने वाले चुनाव में भाजपा के पास बताने को कुछ भी नहीं है. इस कारण भाजपा अपने नेताओं को भेजकर वातावरण खराब करने में लगी है. इसके जरिए वे लोग ध्रुवीकरण करना चाहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग बेरोजगारी और महंगाई पर नहीं बोलते बल्कि इन मामलों से जनता का ध्यान हटाने के लिए अनर्गल बातें करते हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल अपने दोस्तों अंबानी और अडानी पर मेहरबान हैं, जिनकी कमाई प्रतिदिन सैकड़ों करोड़ में पहुंच गई है. वे लोग खुद ही योजनाएं बनाते हैं और प्रधानमंत्री के जरिए उन्हें लागू करवाते हैं. चीते लाने से देश का विकास नहीं होगा बल्कि बेरोजगारों को रोजगार देश को विकास के पथ पर ले जाएगा. इस मौके पर नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा और नगर कांग्रेस के निवर्तमान अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मूंदड़ा तथा युवा नेता महेंद्र शर्मा भी मौजूद थे. आपको बता दें कि जाड़ावत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खास लोगों में माने जाते हैं. उनकी निकटता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लगातार दो बार चित्तौड़गढ़ विधानसभा से हारने के बावजूद मुख्यमंत्री ने उन्हें राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के चेयरमैन के पद से नवाजा.