ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ः श्री सांवलिया सेठ के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के वाहनों पर पत्थरबाजी और मारपीट

author img

By

Published : Feb 13, 2021, 11:01 AM IST

चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया कस्बे में स्थित श्री सांवलियाजी मंदिर के आसपास संचालित होने वाले निजी गेस्ट हाउस पर काम करने वाले युवकों ने शुक्रवार देर रात जोरदार हंगामा मचाया. यहां श्रद्धालुओं की बस और कार में जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही श्रद्धालुओं के साथ मारपीट भी की. इसमें करीब 10 श्रद्धालु चोटिल हो गए. इस घटना को लेकर मंडफिया थाने में भी रिपोर्ट दी गई है. फिलहाल, पुलिस ने दबिश देकर मारपीट और तोड़फोड़ में शामिल युवकों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया है.

Shri Sanwaliya Seth, चित्तौड़गढ़ समाचार
श्रद्धालुओं के वाहनों पर पत्थरबाजी और मारपीट

चित्तौड़गढ़. जिले के मंडफिया कस्बे में स्थित श्री सांवलियाजी मंदिर के आसपास संचालित होने वाले निजी गेस्ट हाउस पर काम करने वाले युवकों ने शुक्रवार देर रात जोरदार हंगामा मचाया. यहां श्रद्धालुओं की बस और कार में जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही श्रद्धालुओं के साथ मारपीट भी की. इसमें करीब 10 श्रद्धालु चोटिल हो गए. इस घटना को लेकर मंडफिया थाने में भी रिपोर्ट दी गई है.

जानकारी में सामने आया कि अजमेर जिले के किशनगढ़ से दो बसों और एक इको वेन में करीब 100 श्रद्धालु श्री सांवलियाजी मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे. रात करीब 10 बजे विवाद की शुरुआत हुई थी. मंडफिया कस्बे में स्थित कई गेस्ट हाउस पर काम करने वाले युवक गेस्ट हाउस में ठहराने को लेकर लपका गिरी का काम करते हैं. किशनगढ़ से आए श्रद्धालुओं के वाहन बस स्टैंड के भीतर खड़े थे. यहां पर गेस्ट हाउस में ठहराने की बात को लेकर विवाद हो गया, जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गया.

यह भी पढ़ेंः दीनदयाल उपाध्याय स्मारक स्थल पर 14 फरवरी को आएंगे बिरला, 'आत्मनिर्भर भारत सक्षम भारत' विषय पर होगा व्याख्यान

दरअसल, मीरा सर्कल पर बड़ी संख्या में गेस्ट हाउस पर काम करने वाले युवक खड़े रहते हैं, जो गोवर्धन बस स्टैंड पहुंचे और यात्रियों की बस और वैन पर पथराव कर दिया. यात्री उतर कर विरोध करने आए तो उनके साथ मारपीट भी की. इनमें से एक को तो गंभीर चोट भी आ गई. बस स्टैंड पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा. कुछ स्थानीय लोगों ने तत्काल मंडफिया थाना पुलिस को सूचना दी, इस पर एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल मौके पर पहुंचे. इन्हें देख कर मारपीट में शामिल गेस्ट हाउस पर काम करने वाले सभी युवक भाग गए.

वहीं, पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया था, जिसे थाने लाया गया. श्रद्धालुओं से मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को लेकर यात्रियों के अलावा कस्बेवासियों में भी खासा आक्रोश देखने को मिला. देर रात को मंडफिया थाने में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई. थाने में श्रद्धालुओं की ओर से हमला करने और तोड़फोड़ में शामिल अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है. इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः जेईई मेन 2021: एडमिट कार्ड जारी, एक्जाम को 10 दिन लेकिन अभी तक मॉक टेस्ट पेपर नहीं हुए अपडेट

जानकारी में सामने आया कि गेस्ट हाउस पर काम करने वाले युवक यात्रियों को अनावश्यक परेशान करते हैं. बाहर से आने वाले यात्रियों के वाहनों का बाइक से पीछा करते हैं और जबरन गेस्ट हाउस में रुकने का दबाव डालते हैं. बताया जा रहा है कि किशनगढ़ से आए यह श्रद्धालु आगे उज्जैन जा रहे थे, लेकिन इस घटना के बाद उन्हें सुबह तक कस्बे में ही रुकना पड़ गया.

चित्तौड़गढ़. जिले के मंडफिया कस्बे में स्थित श्री सांवलियाजी मंदिर के आसपास संचालित होने वाले निजी गेस्ट हाउस पर काम करने वाले युवकों ने शुक्रवार देर रात जोरदार हंगामा मचाया. यहां श्रद्धालुओं की बस और कार में जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही श्रद्धालुओं के साथ मारपीट भी की. इसमें करीब 10 श्रद्धालु चोटिल हो गए. इस घटना को लेकर मंडफिया थाने में भी रिपोर्ट दी गई है.

जानकारी में सामने आया कि अजमेर जिले के किशनगढ़ से दो बसों और एक इको वेन में करीब 100 श्रद्धालु श्री सांवलियाजी मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे. रात करीब 10 बजे विवाद की शुरुआत हुई थी. मंडफिया कस्बे में स्थित कई गेस्ट हाउस पर काम करने वाले युवक गेस्ट हाउस में ठहराने को लेकर लपका गिरी का काम करते हैं. किशनगढ़ से आए श्रद्धालुओं के वाहन बस स्टैंड के भीतर खड़े थे. यहां पर गेस्ट हाउस में ठहराने की बात को लेकर विवाद हो गया, जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गया.

यह भी पढ़ेंः दीनदयाल उपाध्याय स्मारक स्थल पर 14 फरवरी को आएंगे बिरला, 'आत्मनिर्भर भारत सक्षम भारत' विषय पर होगा व्याख्यान

दरअसल, मीरा सर्कल पर बड़ी संख्या में गेस्ट हाउस पर काम करने वाले युवक खड़े रहते हैं, जो गोवर्धन बस स्टैंड पहुंचे और यात्रियों की बस और वैन पर पथराव कर दिया. यात्री उतर कर विरोध करने आए तो उनके साथ मारपीट भी की. इनमें से एक को तो गंभीर चोट भी आ गई. बस स्टैंड पर काफी देर तक हंगामा चलता रहा. कुछ स्थानीय लोगों ने तत्काल मंडफिया थाना पुलिस को सूचना दी, इस पर एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल मौके पर पहुंचे. इन्हें देख कर मारपीट में शामिल गेस्ट हाउस पर काम करने वाले सभी युवक भाग गए.

वहीं, पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया था, जिसे थाने लाया गया. श्रद्धालुओं से मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को लेकर यात्रियों के अलावा कस्बेवासियों में भी खासा आक्रोश देखने को मिला. देर रात को मंडफिया थाने में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई. थाने में श्रद्धालुओं की ओर से हमला करने और तोड़फोड़ में शामिल अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है. इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः जेईई मेन 2021: एडमिट कार्ड जारी, एक्जाम को 10 दिन लेकिन अभी तक मॉक टेस्ट पेपर नहीं हुए अपडेट

जानकारी में सामने आया कि गेस्ट हाउस पर काम करने वाले युवक यात्रियों को अनावश्यक परेशान करते हैं. बाहर से आने वाले यात्रियों के वाहनों का बाइक से पीछा करते हैं और जबरन गेस्ट हाउस में रुकने का दबाव डालते हैं. बताया जा रहा है कि किशनगढ़ से आए यह श्रद्धालु आगे उज्जैन जा रहे थे, लेकिन इस घटना के बाद उन्हें सुबह तक कस्बे में ही रुकना पड़ गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.