चित्तौड़गढ़. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को संसद में वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया. इसे लेकर आमजन में सुबह से ही काफी उत्सुकता देखी गई. वहीं चित्तौड़गढ़ में भी विशेषज्ञ बजट पर नजर रखे रहे हैं. जहां चित्तौड़गढ़ में बजट के लिए मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है.
विशेषज्ञों ने बजट को अच्छा बताते हुए आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ाने वाला बजट बताया. जानकारी के अनुसार बजट को लेकर चित्तौड़गढ़ में विशेषज्ञ सोमवार को एक ही जगह बैठे थे. इसमें चार्टेट एकाउंटेंट एसोसिएशन, कर सलाहकार संघ के पाधिकारी और सीए स्टूडेंट ने एक साथ बजट को सुना.
विशेषज्ञों ने इस बजट को देश को विकास की ओर ले जाने वाला और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने वाला बताया है. वहीं आम बजट पर वरिष्ठ सीए डॉक्टर इंद्रमल सेठिया ने बताया कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने वाला है. इस बजट में सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है.
कोरोना वेक्सिनेशन के लिए एक बड़ा बजट की घोषणा की गई है, जो कि बहुत ही सराहनीय है. जिला कर सलाहकार संघ के अध्यक्ष गोपाल मूंदड़ा ने बताया कि कोरोना के चलते संभावना जताई जा रही थी कि नए कर लगाए जा सकते हैं, लेकिन इस बजट में कोई नया कर नहीं लगाया है.
पढ़ेंः Union Budget 2021 : राजस्थान को आम बजट से कितनी उम्मीदें
आम बजट पर राजसमंद की जनता की प्रतिक्रिया
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को आम बजट पेश किया. इस बजट को लेकर राजसमंद की जनता ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. बजट में जहां सोने पर टैक्स कम किया गया है, तो वहीं मोबाइल पर टैक्स बढ़ा दिया गया है. जहां ज्वेलर्स ने खुशी जाहिर की है तो वहीं मोबाइल विक्रेताओं ने इस बजट को निराशाजनक बताया है. कांग्रेस ने इस बजट को पूरी तरह से नकार दिया है. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि यह बजट आम लोगों पर भार नहीं डालेगा.