ETV Bharat / state

माता-पिता के मृत्यु भोज पर बेटे ने कोरोना मरीजों के लिए खाना और चिकित्सकीय उपकरण किए भेंट - चित्तौड़गढ़ में चिकित्सकीय उपकरण भेंट

चित्तौड़गढ़ में एक बेटे ने अपने माता-पिता के मृत्यू भोज पर भोजन की व्यवस्था की बंकी उपचार में सहायक चिकित्सकीय उपकरण भेंट किए. काबरा की स्मृति में 3 व्हील चेयर, 1 बेड, 1 नेब्युलाइजजर जिला चिकित्सालय में पीएमओ डॉ. दिनेश वैष्णव को भेंट किए.

माता-पिता के मृत्यु भोज पर चिकित्सकीय उपकरण भेंट, Medical equipment presented at death banquet of parents
माता-पिता के मृत्यु भोज पर चिकित्सकीय उपकरण भेंट
author img

By

Published : May 26, 2021, 2:03 PM IST

चित्तौड़गढ़. कोरोना महामारी के इस दौर में मदद के लिए अलग-अलग उदाहरण सामने आ रहे हैं. इनमें एक रवि काबरा का नाम भी अब शामिल हो गया है. जिन्होंने अपने माता पिता के मृत्यु भोज के स्थान पर मरीजों के लिए न केवल भोजन की व्यवस्था की बंकी उपचार में सहायक चिकित्सकीय उपकरण भी भेंट किए.

रवि के माता-पिता की गत दिनों मृत्यु हो गई थी और उनका मृत्यु भोज किया जाना था. बारहवें के मौके पर सामूहिक भोज न रखकर रवि ने जिला चिकित्सालय में कई आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवा कर क्षेत्र के समाज को एक सन्देश दिया है. रवि काबरा ने अपने पिता स्वर्गीय जमनालाल काबरा और माता स्वर्गीय जमना देवी काबरा की स्मृति में 3 व्हील चेयर, 1 बेड, 1 नेब्युलाइजजर जिला चिकित्सालय में पीएमओ डॉ. दिनेश वैष्णव को भेंट किए.

पढ़ें- यास तूफान के बीच राजस्थान में सूर्य देव ने दिखाए तेवर, कई शहरों में पारा 40 के पार

इस मौके पर वेदान्त काबरा, मयंक काबरा, डॉ. कुशाग्र काबरा और भंवर सिंह सोलंकी उपस्थित रहे. रवि काबरा ने यह भी बताया कि ग्यारहवें पर उन्होंने माहेश्वरी समाज की ओर से होम आइसोलेट मरीजों को घर-घर खाना पहुंचाने के कार्य में 5100 रुपए का सहयोग दिया है. उन्होंने कहा कि आगे भी मरीजों हेतु वे सहयोग करते रहेंगे.

चित्तौड़गढ़. कोरोना महामारी के इस दौर में मदद के लिए अलग-अलग उदाहरण सामने आ रहे हैं. इनमें एक रवि काबरा का नाम भी अब शामिल हो गया है. जिन्होंने अपने माता पिता के मृत्यु भोज के स्थान पर मरीजों के लिए न केवल भोजन की व्यवस्था की बंकी उपचार में सहायक चिकित्सकीय उपकरण भी भेंट किए.

रवि के माता-पिता की गत दिनों मृत्यु हो गई थी और उनका मृत्यु भोज किया जाना था. बारहवें के मौके पर सामूहिक भोज न रखकर रवि ने जिला चिकित्सालय में कई आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवा कर क्षेत्र के समाज को एक सन्देश दिया है. रवि काबरा ने अपने पिता स्वर्गीय जमनालाल काबरा और माता स्वर्गीय जमना देवी काबरा की स्मृति में 3 व्हील चेयर, 1 बेड, 1 नेब्युलाइजजर जिला चिकित्सालय में पीएमओ डॉ. दिनेश वैष्णव को भेंट किए.

पढ़ें- यास तूफान के बीच राजस्थान में सूर्य देव ने दिखाए तेवर, कई शहरों में पारा 40 के पार

इस मौके पर वेदान्त काबरा, मयंक काबरा, डॉ. कुशाग्र काबरा और भंवर सिंह सोलंकी उपस्थित रहे. रवि काबरा ने यह भी बताया कि ग्यारहवें पर उन्होंने माहेश्वरी समाज की ओर से होम आइसोलेट मरीजों को घर-घर खाना पहुंचाने के कार्य में 5100 रुपए का सहयोग दिया है. उन्होंने कहा कि आगे भी मरीजों हेतु वे सहयोग करते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.