चित्तौड़गढ़. जिले के निंबाहेड़ा से अपहृत बच्चे को (Son kidnapped in Chittorgarh to call girlfriend) छोड़ाते हुए पुलिस ने अपहर्ता को दबोच लिया. आरोपी बच्चे की मां का प्रेमी निकला, जो उसे उसके मायके से अपने पास बुलाना चाहता था. लेकिन जब उसने इनकार कर दिया तो उस पर दबाव डालने के लिए उसके बच्चे को उठा लिया. पुलिस तलाशी के दौरान पांचवें दिन आरोपी तक पहुंच गई और अपहृत बच्चे को उसके चंगुल से बचाने में कामयाब रही. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लिया है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि दो जनवरी को अम्बा नगर निंबाहेड़ा क्षेत्र में बकरी चराते समय एक 12 साल के नाबालिग बच्चे का अपहरण हो गया था. वहीं, अपहृत बालक (Mother lover kidnapped) की दादी ने थाना कोतवाली निंबाहेड़ा में उक्त मामले में शिकायत दर्ज की थी. इसके बाद मामले की जांच में जुटी कोतवाली थाना पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू की.
इसे भी पढ़ें - एटीएम ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर गिरफ्तार, 67 कार्ड बरामद
वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी पुलिस निरीक्षक फूलचन्द के निर्देश पर एएसआई अम्बालाल, कांस्टेबल रणजीत सिंह, रतन सिंह, अमित कुमार की टीम का गठन किया गया. एएसआई अम्बालाल और पुलिस जाप्ता ने अपहर्त बालक की तलाश के लिए आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी. जांच के दौरान सामने आया कि बालक के पिता की मृत्यु के बाद उसकी मां बच्चे को उसकी दादी के पास छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रहने गई थी.
ऐसे में बच्चा अपनी दादी के साथ रह कर पढ़ाई कर रहा था. इस दौरान आरोपी से बच्चे की मां को दो दो बेटियां हुई. इसके बाद महिला अपनी दोनों बेटियों को लेकर अपने पीहर रहने (Chittorgarh crime news ) चली गई. जिससे नाराज होकर आरोपी ने बीते दो जनवरी को महिला के पहले पति के बेटे का अपहरण कर लिया. ताकि वो उसे बचाने के लिए दोबारा उसके पास चली आए.
लेकिन शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने आखिरकार बच्चे को खोज निकाला. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे रिमांड पर लिया गया है. पुलिस की ओर से बताया गया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में थाना कोतवाली निंबाहेड़ा में लूट और अपहरण के साथ ही थाना सदर चितौड़गढ़ में भी दो प्रकरण दर्ज है. जिसमें वो स्थायी गिरफ्तारी वारंटी होना पाया गया है.